सरिया की कीमतों में भरी गिरावट, मकान बनवाना हुआ सस्ता

नईदिल्ली

अपने घर का सपना आखिर कौन नहीं देखता, लेकिन आज के समय में ये सबसे महंगे और खर्चीले कामों में से एक है. दरअसल, सपनों का आशियाना तैयार (House Construction) करने के लिए पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतें कम होने का इंतजार भी करते हैं, अगर आप भी इनमें से एक हैं तो फिर ये घर बनावाने की सही समय है. दरअसल, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में बड़ी गिरावट (Sariya Price Fall) देखने को मिल रही है. दिल्ली से गोवा तक पिछले महीने की तुलना में इसके दाम घटे हैं.

Sariya पर कंस्ट्रक्शन में अहम रोल
घर तैयार कराने में वैसे तो सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया का जितना अहम रोल होता है, उतना ही इस पर खर्चा भी आता है. इसके महंगे होने से House Construction पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है. बीते दो महीने में देश के कई शहरों में सरिया की कीमतें (Sariya Price) औंधे मुंह गिरी हैं. कीमतों में आई गिरावट के लिए एक कारण मानसून को भी माना जा सकता है. लेकिन कुल मिलाकर अभी इसे खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा.

देरी बढ़ा सकती है जेब का खर्च
अगर आप और गिरावट का इंतजार कर रहे हैं, तो हो सकता है ये देरी आपकी जेब का खर्च बढ़ाने वाली साबित हो. दरअसल, देश भर में सरिया की कीमतों में रोजाना के हिसाब से बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में हो सकता है कि जिस रेट पर आज ये मिल रहा है, कल एकदम से उसके रेट बढ़ जाएं. अगर ऐसा होता है तो फिर आपका घर तैयार कराने का प्लान भी आगे बढ़ सकता है. फिलहाल, जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले बेहद कम है. साल 2022 के अप्रैल महीने में तो इसका भाव आसमान पर पहुंच गया. उस समय घरेलू बाजार में ये करीब 78,800 रुपये प्रति टन के दाम पर बिक रहा था और इसमें तय GST जोड़कर देखें तो कीमत करीब 93,000 रुपये प्रति टन बैठती है.

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर (राज्य) 08 अप्रैल 2023 06 जून 2023 तक 06 जुलाई 2023 तक
कानपुर 55,500 रुपये/टन 53,500 रुपये/टन 53,000 रुपये/किलो
गाजियाबाद (यूपी) 53,000 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन 50,500 रुपये/किलो
नागपुर (महाराष्ट्र)   52,500 रुपये/टन 48,900 रुपये/टन 48,600 रुपये/किलो
गोवा 55,000 रुपये/टन 51,400  रुपये/टन 48,900 रुपये/किलो
दिल्ली 52,700  रुपये/टन 51,000  रुपये/टन 49,600 रुपये/किलो
जालना (महाराष्ट्र) 55,900 रुपये/टन 51,200 रुपये/टन 49,500 रुपये/किलो
चेन्नई 54,500 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन 48,500 रुपये/किलो
राउरकेला (ओडिशा) 51,300 रुपये/टन 47,700 रुपये/टन 47,400 रुपये/किलो

झट से चेक करें अपने शहर में लेटेस्ट रेट
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर सरिया की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button