हांगकांग में जन्मीं पॉपुलर अमेरिकी सिंगर कोको ली की 48 साल की उम्र में मौत हो गई

अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर कोको ली की मौत हो गई है। वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। 48 वर्षीय कोको ली ने 5 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि कोको ली ने सुसाइड की कोशिश की थी, जिसके बाद वह कोमा में चली गईं। कोको ली की मौत की जानकारी उनकी बहनों कैरोल और नेंसी ली ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

Coco Lee हांगकांग में जन्मी थीं, और अभी वहीं रह रही थीं। कोको ली ने वहां के क्वीन मैरी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। बहनों की तरफ से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है, 'कोको ने डिप्रेशन से लड़ने के लिए प्रोफेशनल मदद ली और बाहर आने की खूब कोशिश की। लेकिन उनके अंदर के राक्षस ने उनको खा लिया। दो जुलाई को कोको ली ने घर पर सुसाइड की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।'

स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, 'हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने कोको ली को बचाने की लाख कोशिश की। वह कोमा में चली गई थीं और 5 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांस ली।'

कोको ली 30 साल से म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रही थीं। उन्होंने ऑस्कर नॉमिनेटेड सॉन्ग A Love Before Time पर भी परफॉर्म किया था। साल 1975 में हांगकांग में जन्मी कोको ली परिवार में सबसे छोटी थीं। उनके जन्म से पहले ही पिता की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद मां उन्हें और अन्य दोनों बेटियों को लेकर पहले यूएस और फिर सैन फ्रांसिस्को चली गईं। 1992 में ग्रैजुएशन के बाद कोको ली को हांगकांग में कैपिटल आर्टिस्ट्स के साथ एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट ऑफर हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button