Huawei Mate 70 सीरीज की जल्द होगी ग्लोबली लॉन्चिंग

नई दिल्ली

Huawei Mate 70 सीरीज की जल्द ग्लोबली लॉन्चिंग होगी। बता दें कि Huawei की Mate सीरीज ने चीन में ऐपल के मार्केट शेयर को खराब कर दिया है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो Huawei अपनी Mate 70 सीरीज को इसी माह फरवरी 2025 में रिलीज किया जा रहा है। Mate सीरीज हमेशा से अपनी कटिंग-एज टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। साथ ही इनोवेटिव फीचर्स ऑफर करती है।

फोन में क्या होगा नया

Huawei Mate 70 सीरीज की लॉन्चिंग का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें, तो इसका लॉन्च सितंबर 2024 में होगा। फोन में पहले से ज्यादा पावरफुल Kirin चिपसेट दिया जा सकता है। साथ ही बेहतर कैमरा और एक स्टाइलिश न्यू डिजाइन दिया जा सकता है। Huawei की AI और सैटेलाइट कनेक्टिविटी Mate 70 सीरीज के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।

भारत में Huawei Mate 70 सीरीज की संभावित लॉन्च डेट

ऐसा माना जा रहा है कि Huawei के इनोवेटिव ग्लोबल प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में Mate 70 सीरीज को लेकर कई सरप्राइज दिये जा सकते हैं। Huawei Mate 70 सीरीज की लॉन्चिंग 18 फरवरी 2025 को होगी। वैसे Huawei के स्मार्टफोन को चीन में काफी पॉपुलैलिटी मिलती है, लेकिन Huawei के फैंस चीन के बाहर फोन यूज करने के लिए बेताब हैं। पिछले साल नवंबर में Mate 70 सीरीज को चीन में पेश किया गया था। लेकिन ग्लोबल लॉन्चिंग का कोई ऐलान नहीं हुआ है।
कंपनी पेश कर सकती है ट्राई फोल्डेबल फोन

Huawei लॉन्च इवेंट में Mate XT ट्राई-फोल्डिंग फोन सीरीज को पेश किया जा सकता है। Huawei ने Mate 60 सीरीज या Mate X5 मॉडल को चीन के बाहर पेश नहीं किया।

Huawei Mate 70 के स्पेसिफिकेशन

Mate 70 में 120 Hz LTPO के एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED FHD+ स्क्रीन दिया जा सकता है। इमसें Kirin 9010 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है, जबकि Huawei Mate 70 Pro और Mate 70 Pro+ में Kirin 9020 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। Huawei Mate 70 सीरीज में 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5700mAh बैटरी दी जा सकती है। फोन में 50MP, 40MP और 48MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन Android बेस्ड HarmonyOS 4.3 या फिर HarmonyOS NEXT सपोर्ट दिया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button