टाटा पंच को टककर देने जुलाई में आ रही हुंडई की धाकड़ एसयूवी!

मुंबई

हुंडई (Hyundai) भारतीय बाजार में एक नई माइक्रो SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे एक्सटर कहा जाएगा और 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होगी। लेकिन, हुंडई ने पहले से ही एक्सटर के लिए बुकिंग ओपेन कर दी है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद एक्सटर हुंडई के पोर्टफोलियो में वेन्यू से नीचे होगी। इस नई माइक्रो SUV का मुकाबला Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx, Citroen C3, Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger और Nissan Magnite से होगा। एक्सटर की एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिजाइन, लुक्स और फीचर्स की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, अब सबको इसकी कीमत का इंतजार है। इसीलिए, आज हम यहां पर इसकी संभावित कीमत बताने वाले हैं। लेकिन, उससे पहले आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

सेगमेंट में सबसे लंबी व्हीलबेस के साथ आएगी एक्सटर

एक्सटर (Exter) अपना प्लेटफॉर्म Grand i10 Nios के साथ शेयर करेगी। इसके डायमेंशन की बात करें तो एक्सटर सेगमेंट में सबसे लंबी व्हीलबेस के साथ आएगी। एक्सटर की ऊंचाई 1,631mm है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इसका मतलब है कि एक्सटर में पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छा हेडरूम और लेगरूम मिलना चाहिए।

इंजन पावरट्रेन

एक्सटर को 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नॉर्मल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पावर मिलेगी। यह इंजन 83bhp की मैक्सिमम पावर और 114nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड AMT से जुड़ा होगा। इसमें ग्राहकों को सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन भी मिलेगा, जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।

एक्सटर पांच वैरिएंट

एक्सटर पांच वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें EX, S, SX, SX (O) और टॉप-स्पेक SX(O) कनेक्ट वैरिएंट है। बेस EX ट्रिम को छोड़कर सभी वैरिएंट्स को AMT गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी। सीएनजी पावरट्रेन केवल S और SX वैरिएंट के साथ पेश की जाएगी।

कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है एक्सटर

हुंडई (Hyundai) की Exter कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। यह कई ऐसे फीचर्स के साथ आती है, जो इस सेगमेंट में फर्स्ट-इन-सेगमेंट जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें डैशकैम और इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलता है। इसका मतलब है कि Exter भारत में सनरूफ के साथ आने वाली सबसे किफायती कार हो सकती है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। हुंडई ने एक्सटर को ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, एलेक्सा कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10 क्षेत्रीय भाषाओं और OTA और मैप अपडेट से भी लैस किया है।

हुंडई एक्सटर की कीमत

हुंडई एक्सटर के कीमत की बात करें तो यह टाटा पंच के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च होगी। इसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये से शुरू होकर और टॉप-स्पेक वैरिएंट के लिए 10 लाख रुपये तक जा सकत है। हुंडई एक्सटर के बेस ट्रिम की कीमत टाटा पंच से थोड़ी कम हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button