आयकर विभाग ने आधा दर्जन से अधिक से राइस मिलरों के यहां मारा छापा
रायपुर
राज्य में मंगलवार को जहां स्टील और पॉवर कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी थी वहीं बुधवार को भी आधा दर्जन से अधिक राइस मिलरों के यहां छापेमारी की कारवाई की है। जिनमें बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह सलूजा भी शामिल है जिनकी दो राइस मिल हैं।
मंगलवार की देर शाम आयकर विभाग की टीम धमतरी के अजय बरडिया, आशीष लुकंड़, दुर्ग में कैलाश रुगंटा के यहां दबिश दी है। इसके अलावा महासमुंद के राइस मिलर पारस चोपड़ा और रायपुर के खरोरा में स्थित बालाजी राइस मिल में भी जांच-पड़ताल चल रही है। करीब एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में जांच- पड़ताल जारी है। आयकर टीम ने मार्कफेड और नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के अमलीडीह स्थित खुशी वाटिका में भी दबिश दी है।