इंफीनिक्स लाया 108MP कैमरा और 5000mAh के साथ इंफिनिक्स नोट 30 5g
नई दिल्ली
इंफीनिक्स ने 5G स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन 16,000 रुपये के सेगमेंट में आता है। इसमें 5000mAh बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने ऑडियो ब्रांड JBL के साथ पार्टनरशिप की है। इस फोन में इनबिल्ट ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इंफीनिक्स नोट 30 5G उन यूजर्स के लिए है जो किफायती कीमत में अच्छी परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिजाइन वाला फोन लेना चाहते हैं।
फोन को 4GB रैम (4GB एक्सपैंडेबल) और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश किया गया है। स्मार्टफोन के 4GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और हाई वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के रूप में दोनों वैरिएंट्स पर 1000 रुपये का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिल रहा है। फोन को 3 कलर ऑप्शन्स- मैजिक ब्लैक, सनसेट गोल्ड और इंटरस्टेलर ब्लू में लाया गया है। इंफीनिक्स नोट 30 5G की सेल 22 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें लेटेस्ट XOS 13 है जो एंड्राइड 13 पर आधारित है। कंपनी ने 2 साल के सिक्योरिटी पैच और 1 एंड्राइड अपग्रेड देने का वादा किया है। हार्डवेयर के मामले में, डिवाइस में मीडियाटेक ओक्टा-कोर डायमेंसिटी 6080 6nm चिपसेट दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में बाईपास चार्जिंग, वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी मौजूद है। साउंड के मामले में, कंपनी ने ऑडियो ब्रांड जेबीएल के साथ पार्टनरशिप की है। इस फोन को स्टीरियो साउंड के लिए ड्यूल साउंड स्पीकर्स पावर देंगे। कैमरा के मामले में, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 108MP कैमरा और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है।