इंस्टाग्राम एक नए फीचर की कर रहा टेस्टिंग
नई दिल्ली
फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को एक क्लिक में पूरे ग्रुप स्टोरी में टैग करने की सुविधा देगा। फिलहाल एक-एक करके यूजर्स को Instagram स्टोरी में टैग करना होता है। अब यह प्रोसेस बहुत आसान होने वाली है। इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने नए फीचर को लेकर जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर को जल्द ही पेश किया जाएगा।
सीईओ ने दी नए फीचर की जानकारी
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने 11 अगस्त को इस फीचर की घोषणा की है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हम एक स्टोरी में सिंगल मेंशन में एक साथ लोगों के एक ग्रुप को टैग करने का तरीका तलाश रहे हैं। ग्रुप में कोई भी व्यक्ति उस ग्रुप मेंशन का उपयोग कर सकेगा और भविष्य में अपनी प्रोफाइल से भी स्टोरी में टैग कर सकेगा।
ग्रुप बनाने जितना आसान होगा टैग करना
यानी कंपनी ग्रुप मेंबर्स का एक ही टैग बनाने के लिए काम कर रही है, जिससे ग्रुप मेंबर्स के लोगों को सिंगल टैप में टैग किया जा सकेगा। एडम मोसेरी ने कहा कि यदि आप दोस्तों के साथ समर ट्रिप पर हैं तो प्रत्येक व्यक्ति को अलग से टैग करने के बजाय आप आसानी से सभी को एक ग्रुप में जोड़ सकते हैं।
सिंगल मेंशन फीचर पर काम कर रहा इंस्टाग्राम
जैसे हम कोई ग्रुप बनाते हैं वैसे ही यह फीचर लोगों को टैग करने के लिए काम करेगा। यानी आप टैग के लिए एक ग्रुप बना सकेंगे, जिसमें आप अपनी मर्जी से लोगों को जोड़ सकेंगे और जब आप स्टोरी लगाएंगे या पोस्ट अपलोड करेंगे तो आप सीधे इस ग्रुप को सिंगल टैप में टैग कर सकेंगे। यानी इंस्टाग्राम का नया फीचर काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि यह एक-एक करके टैग करने की प्रोसेस को काफी आसान बना देगा।