भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है iQOO Neo 10R

नई दिल्ली

iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10R भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी ने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। फोन को भारत में 11 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। फोन के रियर पैनल की डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी लीक हो गयी है, जिसके मुताबिक फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें ब्लू के साथ ड्यूल टोन कलर मिलेगा। लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फोन को लूनार टाइटेनियम कलर ऑप्शन में आता है। iQOO इंडिया के सीईओ निपुन मार्या की मानें, तो जल्द iQOO Neo 10R एक पावरफुल स्मार्टफोन होगा, जो OIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

iQOO Neo 10R की अमेजन पर होगी बिक्री
iQOO Neo 10R के रियर पैनल में लेफ्ट कॉर्नर में स्क्वॉयर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। फोन की बिक्री अमेजन के साथ आईक्यू इंडिया स्टोर से होगी। फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। Amazon माइक्रोसाइट ने कंफर्म किया है कि फोन को 2000Hz टच सैंपलिंग रेट और 90fps गेमप्ले रेट के साथ पेश किया जा सकता है।

iQOO Neo 10R की संभावित कीमत
iQOO Neo 10R की कीमत करीब 30 हजार रुपये है। फोन में 1.5k OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 6400mAh बैटरी दी जाएगी। साथ ही 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ ही 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन के रियर में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही एक 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। फोन 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button