शातिर चोर गिरोह को जबलपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा, लाखों के जेवर-नगदी जब्त
जबलपुर
भोपाल-होशंगाबाद के साथ अन्य जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह को जबलपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल एवं उड़िया से पकड़ा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए कीमत के जेवर-नगदी जब्त की है। एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि जबलपुर के थाना लार्डगंज, थाना विजय नगर एवं अधारताल थाना क्षेत्र में हुई चोरी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पकड़े गए 5 चोरों के पास से कुछ डालर भी मिले हैं, जो जबलपुर से चोरी हुए थे।
एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि बेलबाग क्षेत्र में बंगाल के संदिग्ध व्यक्ति द्वारा किराए के मकान में रहकर बर्तन व कपड़े बेचते हुए सूने घरों की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों की जांच में जुटी पुलिस को सूचना मिली की भोपाल, सिवनी, होशंगाबाद सहित अन्य जिलों में एक गिरोह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने नेशनल आॅटोमेडिट फिंगर प्रिंट आईडेंटीफिकेशन सिस्टम के माध्यम से शातिर चोर गिरोह को दबोचा है।