एशिया कप 2023 में जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी, आज होना है टीम का ऐलान
नई दिल्ली
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करीब एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वे आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं और इस सीरीज में टीम के कप्तान हैं। इस बीच खबर है कि जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2023 में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आज यानी सोमवार 21 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होना है और बुमराह को टीम की उपकप्तानी फिर से मिल सकती है।
5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी विश्व कप और इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उपकप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। पांड्या को इस समय T20I टीम की कप्तानी मिली हुई है, जबकि बुमराह उनसे पहले टीम के उपकप्तान थे। ऐसे में पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो बड़ौदा के ऑलराउंडर को तेज गेंदबाज से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
एक बीसीसीआई सूत्र ने 19 अगस्त को बताया था, "लीडरशिप सीनियोरिटी के लिहाज से देखें तो बुमराह पांड्या से आगे हैं, क्योंकि उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वह दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे के दौरान पांड्या से पहले वनडे टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। यदि आप एशिया कप और विश्व कप दोनों के लिए बुमराह को उपकप्तान बनाया जाए तो आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। यही वजह है कि रुतुराज की जगह उन्हें आयरलैंड की कप्तानी सौंपी गई।"
हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल में कप्तान के रूप में कार्यकाल सफल रहा है। उनकी कप्तानी में टीम ने 2022 में पहली बार में ही खिताब जीता था और इस साल टीम फाइनल में आखिरी गेंद पर हारी थी। हालांकि, बहुत से लोगों को लगता है कि आशीष नेहरा जैसा चतुर रणनीतिज्ञ भी इस सफलता के पीछे खड़ा होता है। जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो पांड्या की कप्तानी की आलोचना वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में हुई।