टाइगर 3 में खतरनाक एक्शन करेंगी कैटरीना, दिखेगा धाकड़ अवतार

टाइगर 3 में खतरनाक एक्शन करेंगी कैटरीना, दिखेगा धाकड़ अवतार

मुंबई
 इन दिनों फिल्म टाइगर 3 चर्चा में है। जब से टाइगर का मैसेज के रूप में फिल्म का टीजर सामने आया है, दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म से सलमान खान और कैटरीना कैफ का लुक भी सामने आ चुका है।हाल ही में फिल्म से कैटरीना की पहली झलक सामने आई थी। नए पोस्टर में कैटरीना का एक्शन अंदाज नजर आ रहा था।अब टाइगर 3 में उनके किरदार को लेकर रोचक बातें सामने आई हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार फिल्म में कैटरीना का किरदार जोया पहले से ज्यादा आक्रामक होगा।टाइगर की पिछली फिल्मों की तरह इस बार कैटरीना के हिस्से यहां-वहां कुछ एक्शन दृश्य नहीं, बल्कि उनके कंधों पर फिल्म की अच्छी खासी जिम्मेदारी होगी और वह भरपूर एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म में वह कई खतरनाक स्टंट करती दिखाई देंगी।

किरदार की नई खूबियों के हिसाब से उनके लुक और कॉस्ट्यूम में भी बदलाव किए गए हैं।कैटरीना ने भी कहा है, मैंने स्पाई यूनिवर्स की हर फिल्म में अपने शरीर का इम्तिहान लिया है और टाइगर 3 में भी ऐसा ही है। हम एक्शन दृश्यों को अलग स्तर पर ले जाना चाहते थे। मैंने अपने शरीर पर काफी मेहनत की है और लोगों को यह दिखाई देगा।

 शारीरिक रूप से यह मेरी अब तक की सबसे चुनौतिपूर्ण फिल्म है।उन्होंने यह भी कहा कि जोया का किरदार निभाना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।टाइगर फ्रैंचाइजी में कैटरीना, जोया का किरदार निभाती हैं, जो एक पाकिस्तानी जासूस है। एक मिशन के दौरान उसे भारतीय जासूस अविनाश राठौड़ उर्फ टाइगर से प्यार हो जाता है।दोनों शादी करके खुशहाल जिंदगी जीते हैं, लेकिन अपने-अपने देश की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं और जब भी जरूरत पड़ती है, देश की सुरक्षा के लिए खुफिया मिशन पर निकल पड़ते हैं।

फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्में एक था टाइगर 2012 और टाइगर जिंदा है 2017 में आई थी।इस साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ यशराज फिल्म्स ने अपनी स्पाई यूनिवर्स की घोषणा की थी। इसमें पठान, टाइगर और ऋतिक रोशन की वॉर का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा।इस यूनिवर्स में शाहरुख, सलमान और ऋतिक की तिकड़ी दिखेगी।इस यूनिवर्स में टाइगर 3 के बाद वॉर 2 और टाइगर बनाम पठान फिल्में आने वाली हैं। इसमें एक महिला केंद्रित फिल्म के शामिल होने की भी खबर है, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाएंगी।पठान में सलमान खान के कैमियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब टाइगर 3 में शाहरुख का दमदार कैमियो देखने को मिलेगा। इसे लेकर दर्शक खासा उत्साहित हैं। टाइगर 3 10 नवबंर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को दिवाली की छुट्टियों का फायदा मिलेगा।

राम बनने के लिए मांस-मदिरा छोड़ेंगे रणबीर कपूर, रामायण से पहले होगी कठिन परीक्षा

मुंबई
 बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के सितारे चमक रहे हैं. एक्टर अपकमिंग फिल्म एनिमल के ट्रेलर के बाद से छाए हुए हैं. फिल्म में उनकी केमेस्ट्री साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ काफी पसंद की जा रही है. इधर फैंस एनिमल के अलावा रणबीर को भगवान राम के किरदार में देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं. रणबीर और आलिया भट्ट का नाम साउथ फिल्म रामायण के लीड स्टार्स के रूम में शामिल हैं. काफी समय से रामायण की खबरें चल रही हैं. इस बीच खबर आई है कि भगवान श्रीराम के किरदार के लिए रणबीर कठिन तपस्या से गुजर रहे हैं.

एक्टर ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनने के लिए अपनी डाइट में भी बदलाव किया है. साउथ की बड़े बजट की फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म के लिए रणबीर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. खबर है कि फिल्म के लिए रणबीर ने मांस-मदिरा को भी त्याग दिया है. एक्टर नॉनवेज-ड्रिंक से दूरी बनाएंगे. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रणबीर ने फैसला लिया है कि रामयाण के लिए वो शराब और मांस को हाथ भी नहीं लगाएंगे.

हालांकि, इस खबर के बारे में मेकर्स या रणबीर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. रामायण नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साउथ की टॉप एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी. वो माता-सीता का किरदार निभाएंगी. इससे पहले एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम माता सीता के रोल में सामने आया था. रणबीर कपूर की फिल्म रामायण काफी चर्चा में है. ये फिल्म बाहुबली जैसी बड़े बजट की फिल्म होगी.

साथ ही इसमें एआई का करिश्मा भी देखने को मिलेगा. फिल्म में केजीएफ एक्टर यश रावण का किरदार निभाएंगे. हालांकि, अभी तक अभिनेता ने इसको लेकर किसी तरह का बयान नहीं दिया है. अगले साल 2024 में रामायण की शूटिंग शुरू होने की संभावना है.

बिग बॉस 17 में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा?

मुंबई
 चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 के शुरू होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इसका प्रीमियर 15 अक्टूबर की रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर होगा।हाल ही में खबर है कि मुनव्वर फारूकी इस शो में बतौर प्रतियोगी नजर आएंगे।बिग बॉस 17 की सूची में अब एक और नाम शामिल हो गया है।रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा बिग बॉस के घर में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।मन्नारा ने 2014 में आई तेलुगु फिल्म प्रेमा गीमा जांथा नाई के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म जिद से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।मन्नारा अब तक संदामारुथम, कावल, जक्कन्ना, थिक्का और सीता जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।मन्नारा कुछ समय पहले तब चर्चा में आईं, जब फिल्म थिरागबदरा सामी के कार्यक्रम में निर्देशक ने उन्हें जबरदस्ती गालों पर किस किया था।

शॉर्ट ड्रेस पहन सोफे में बैठे हुए मोनालिसा ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, बोल्डनेस ने उड़ाए यूजर्स के होश

मुंबई
एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनका बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल होने लगता है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका स्टाइलिश अंदाज और ग्लैमरस अदाएं देखकर फैंस का दिल मचल गया है। भोजपुरी क्वीन मोनालिसा इन दिनों भले ही किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन वो आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर तबाही मचा देती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में मोनलालिसा ने पर्पल कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद ही बेहद ही स्टनिंग नजर आ रही हैं। मोनालिसा आए दिन अपने नए-नए लुक्स की तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। उनका हर एक लुक लोगों के बीच ट्रेंड करता है। साथ ही फैंस उनके कातिलाना अदाओं को देखकर अक्सर अपना दिल हार जाते हैं।

इन फोटोज में एक्ट्रेस अपनी परफेक्ट टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई फैंस को अपने हुस्न का दीवाना बनाती हुई नजर आ रही हैं। सोफे में बैठे हुए एक्ट्रेस मोनालिसा ने एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज देते हुए हॉट फोटोज क्लिक करवाई हैं। मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- हर पर्पल पल का आनंद ले और साथ ही हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button