ग्राम पंचायत कालरा मेंकुशवाहा समाज द्वारा मनाई गई लवकुश जयंती
टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले की तहसील पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालरा में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई लवकुश जयंती जोकि डीजे बैंड बाजों एवं मोर मोटर के साथ हरदोल बाबा के चबूतरा से पूरे ग्राम में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें कुशवाहा समाज के लोगों ने एवं अन्य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं ग्राम के लोगों द्वारा डीजे पर नृत्य करते हुए दिखाई दिए लव कुश जयंती का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे से करीब 3:00 बजे तक घोड़ा एवं बाजों के साथ डीजे और मोर मोटर पर लव-कुश की प्रतिमा स्थापित कर समस्त ग्राम में फहराया गया एवं ग्राम वासियों ने घर घर टीका एवं सम्मान किया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष अतुल खटीक एवं आर आर दीक्षित डीपी विश्वकर्मा और राम लोचन चक्रवर्ती जी बाबूलाल रैकवार जीडी कुशवाहा हल्कू कुशवाह मीडिया से राम सिंह यादव और समस्त ग्राम से सभी लोग मौजूद रहे