परसवाड़ा की गांगुलपारा सिंचाई योजना की मुख्य नहर के लाइनिंग का कार्य कराया जायेगा
राज्य मंत्री कावरे ने दी जानकारी
भोपाल
आयुष एवं जल-संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने बताया है कि बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र की गांगुलपारा सिंचाई परियोजना की मुख्य नहर के मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जायेगा। इसके लिये जल संसाधन विभाग से 4 करोड़ 27 लाख रूपये से अधिक की राशि मंजूर की जा चुकी है।
नहरों के सुधार एवं मरम्मत होने से जलाशय के पानी से अतिरिक्त भूमि की सिंचाई हो सकेगी। राज्य मंत्री कावरे ने बताया कि जल्द ही गांगुलपारा सिंचाई योजना की मुख्य नहर लंबाई-15.93 कि.मी. एवं लघु नहर लंबाई-18.39 कि.मी. के लाइनिंग का कार्य कराया जायेगा। गांगुलपारा जलाशय का निर्माण कार्य वर्ष 1960 में पूर्ण कराया गया था। वर्तमान स्थिति में इस नहर प्रणाली की मुख्य नहर और वितरक नहरें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। परियोजना की रूपांकित क्षमता के स्तर पर सिंचाई नहीं हो पा रही है।
राज्य मंत्री कावरे ने बताया कि उनके द्वारा गांगुलपारा जलाशय की नहरों के सीमेंटीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मतीकरण के लिये प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा गया था। प्रस्ताव पर प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जल्द काम शुरू कर सिंचाई एरिया से टेल एरिया तक पानी पहुँचाया जा सकेगा। कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के 35 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के किसानों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये स्थानीय मछुआरों को मछली पालन के लिये अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। साथ ही क्षेत्र के गाँवों में जल स्तर में भी वृद्धि होगी।