मध्य प्रदेश से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जनवरी से फरवरी तक अलग-अलग तिथि को किया जाएगा

भोपाल

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी में होने वाले कुंभ को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश दिल्ली यूपी बिहार राजस्थान गुजरात झारखंड और छत्तीसगढ़ के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इन महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जनवरी से फरवरी तक अलग-अलग तिथि को किया जाएगा। यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं।

रेलवे ने लखनऊ मंडल के बाराबंकी-जाफराबाद रेलखंड में मेगा ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली चार विशेष ट्रेनों को 18 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह तक निरस्त कर दिया है। 8 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वही अयोध्या-छपरा रूट की कई ट्रेनें गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। प्रयागराज संगम- बस्ती सहित 18 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

जनवरी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  1. गाड़ी संख्या 08251 रायगढ़-वाराणसी कुंभ स्पेशल का रायगढ़ से संचालन 25 जनवरी और वापसी में 26 को वाराणसी से किया जाएगा।
  2. गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.01.2025 से 20.02.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
  4. गाड़ी संख्या 09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 08:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
  5. गाड़ी संख्या 09802 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 से 19.02.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
  6. गाड़ी संख्या 04811,बाड़मेर-बरौनी स्पेशल(1 ट्रिप) 19 जनवरी को बाड़मेर से सायं 5.30 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर रात्रि 9.20 बजे आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी।
  7. गाडी संख्या 04812,बरौनी-बाड़मेर स्पेशल(1 ट्रिप) बरौनी से 21 जनवरी को रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जोधपुर स्टेशन पर सुबह 8.45 बजे आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी।
  8. गाडी संख्या 03021 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल एक जनवरी से 8 जनवरी तक नियमित एवं 16, 20 और 24 जनवरी को चलेगी. जबकि फरवरी में 5,7,14, 21 और 26 को चलेगी.
  9. गाडी संख्या 03022 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 2 से 10, 18, 22, 26 और फरवरी 7, 9, 16, 23 और 28 को चलेगी.
  10. गाडी संख्या 03023 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 20, 22, 23 फरवरी में 16, 17, 18, 20 को चलेगी। ट्रेन संख्या 03024 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 21, 23, 24 फरवरी में 17, 18, 19, 21 को चलेगी.
  11. गाडी संख्या 03025 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 28 फरवरी को चलेगी। ट्रेन संख्या 03026 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल एक मार्च को चलेगी।
  12. गाडी संख्या 03029 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 जनवरी, 06 और 20 फरवरी को चलेगी। ट्रेन संख्या 03030 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 8 और 22 फरवरी को चलेगी।
  13. गाडी संख्या 03031 हावड़ा-भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 01, 18 एवं फरवरी में 19 को चलेगी।ट्रेन संख्या 03032 भिण्ड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल जनवरी में 02, 19, फरवरी में 20 को चलेगी।
  14. गाडी संख्या 03033 हावड़ा-भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी को चलेगी। ट्रेन संख्या 03034 भिण्ड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी को चलेगी।
  15. गाड़ी संख्या 09413 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल साबरमती से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 जनवरी और 05, 09, 14, 18 फरवरी, 2025 को चलेगी।
  16. गाड़ी संख्या 09414 बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00:30 बजे साबरमती पहुँचेगी।यह ट्रेन 17 जनवरी और 06, 10, 15, 19 फरवरी 2025 को चलेगी।
  17. गाड़ी संख्या 09421 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल साबरमती से 10:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी।यह ट्रेन 19, 23 और 26 जनवरी, 2025 को चलेगी।
  18. गाड़ी संख्या 09422 बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01:25 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 20, 24 और 27 जनवरी 2025 को चलेगी।
  19. गाड़ी संख्या 09555 भावनगर टर्मिनस-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल भावनगर टर्मिनस से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 जनवरी और 16, 20 फरवरी, 2025 को चलेगी।
  20. गाड़ी संख्या 09556 बनारस-भावनगर टर्मिनस महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05:00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुँचेगी. यह ट्रेन 23 जनवरी और 17, 21 फरवरी 2025 को चलेगी।

दिसंबर में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  1. 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष 20 दिसंबर से सात जनवरी तक और 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन 18 दिसंबर से पांच जनवरी तक निरस्त ।
  2. 04829 जोधपुर-गोरखपुर विशेष ट्रेन 19, 26 दिसंबर और दो जनवरी को व 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष ट्रेन 20, 27 दिसंबर व तीन जनवरी को निरस्त ।
  3. 18 से 31 दिसम्बर तक 14231 प्रयागराज संगम- बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस।18 से 31 दिसम्बर तक 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस।
  4. 19 एवं 26 दिसम्बर  तथा 02 जनवरी को 04829 जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन। 20 एवं 27 दिसम्बर को तथा 03 जनवरी को 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन।
  5. 20 एवं 27 दिसम्बर को तथा 03 जनवरी को  09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन। 23 एवं 30 दिसम्बर तथा 06 जनवरी को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन।

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

  • 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को 20, 27 दिसंबर व तीन जनवरी को रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा।
  • 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो जनवरी को जाफराबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।
  • 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर और एक, चार व छह जनवरी को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 21 व 28 दिसंबर और 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 22 व 29 दिसंबर को गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 15557 दरभंगा-आनंद एक्सप्रेस 19, 23, 26, 30 दिसंबर को 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर को गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 31 दिसंबर और दो व छह फरवरी को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 24 एवं 31 दिसम्ब तथा 07 जनवरी को चलने वाली 15023 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
  • 19 एवं 26 दिसम्बर तथा 02 जनवरी को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 19 एवं 26 दिसम्बर 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 21 एवं 28 दिसम्बर को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।22 एवं 29 दिसम्बर को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 22 एवं 29 दिसम्बर को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 19, 23, 26 एवं 30 दिसम्बर को चलने वाली 15557 दरभंगा- आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
  • 20, 24, 27 एवं 31 दिसम्बर को 15558 आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 19, 23, 24, 26, 30 एवं 31 दिसम्बर तथा 02 एवं 06 जनवरी को 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।
  • 22 एवं 29 दिसम्बर तथा 05 जनवरी को 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
  • 19 एवं 26 दिसम्बर तथा 02 जनवरी को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  • 21 एवं 28 दिसम्बर तथा 04 जनवरी को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button