मैक्स लाइफ की कैपिटल स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी

नई दिल्ली

मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड और कैपिटल स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान को कैपिटल एसएफबी के ग्राहकों को उपलब्‍ध कराने के मकसद से साझेदारी की है।

 

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा की है। इसके तहत मैक्‍स लाइफ और कैपिटल एसएफबी अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के बचत, सुरक्षा, रिटायरमेंट और ग्रुप लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान की पेशकश करेंगे।

 

कैपिटल स्‍मॉल फाइनेंस बैंक मध्‍यम आयवर्ग के ग्राहक समूह पर ध्‍यान केंद्रित करता आया है। साथ ही, इसने ग्रामीण तथा अर्ध-शहरी क्षेत्रों में अपने प्रोडक्‍ट्स एवं सेवाओं के वितरण के लिए ‘फिजिटल’ मॉडल को अपनाने पर भी खासतौर से ज़ोर दिया है।

 

मैक्स लाइफ के उप प्रबंध निदेशक वी विश्‍वानंद ने कहा, हम अपने लगातार बढ़ रहे बैंक एश्‍योरेंस नेटवर्क के अंतर्गत कैपिटल स्‍मॉल फाइनेंस बैंक के साथ हाथ मिलाते हुए गर्व का अनुभव कर रहे हैं। बैंक ने महत्वपूर्ण क्षेत्रीय फोकस बनाए रखा है, जिससे उसके ग्रामीण और अर्ध-शहरी ग्राहकों के लिए बैंकिंग अधिक सुलभ हो रही है।

 

बैंक ने क्षेत्रीय बाज़ारों पर ज़ोर देना जारी रखते हुए बैंकिंग को अपने ग्रामीण, अर्ध-शहरी ग्राहक आधार के लिए सुलभ बनाकर रखा है। यह पार्टनरशिप अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ उत्‍पादों, डिजिटल सेवाओं तथा ओम्‍नी-चैनल व्‍यवस्‍था के तहत बेहतर तहत् बेहतरी ग्राहक अनुभव उपलब्‍ध कराने के हमारे साझा दृष्टिकोण का सबूत है। हम कैपिटल एसएफबी के साथ लंबे समय तक मजबूत संबंध बनाए रखने को लेकर उत्‍सुक हैं।

 

एमवे का भारत में परिचालन का 25 वर्ष पूरा

 अमेरिकी कंपनी एमवे की भारतीय एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने भारत में परिचालन के 25 वर्ष पूरा करने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष, 2023 मनाने के लिए अपने विटामिन और आहार पूरक प्रमुख ब्रांड न्यूट्रीलाइट के माध्यम से ‘ईट राइट मिलेट मेला’ के लिए एफएसएसएआई के साथ भागीदारी की है।

 

 

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारत में 25 वर्ष पूरा करने के अवसर पर स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती उत्पादों के निर्माता के तौर पर एमवे इंडिया ने एफएसएसएआई के साथ मिलकर ‘मिलेट वॉकथॉन’ का आयोजन किया ताकि सक्रिय जीवन शैली तथा संतुलित आहार और पोषक तत्वों की खुराक के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य के दृष्टिकोण का महत्व उजागर किया जा सके। न्यूट्रीलाइट बाइ एमवे ने बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई सहित 16 शहरों में इस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए एफएसएसएआई के साथ सहयोग किया है।

 

दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में 3 किलोमीटर वॉकथॉन का आयोजन किया गया। गुरुग्राम के स्वास्थ्य के लिए जागरूक निवासियों ने एमवे इंडिया और एफएसएसएआई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में भाग लिया, और वे सही आहार ग्रहण करने का महत्व खुद आत्मसात करते हुए और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करते हुए कदम से कदम मिलाकर चल पड़े। इस कार्यक्रम में गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, गुरूग्राम के विधायक सुधीर कुमार सिंगला, एफएसएसएआई की कार्यकारी निदेशक इनोशी शर्मा, एमवे इंडिया के ब्रांड एंबेसडर पहलवान संग्राम सिंह और कंपनी के महाप्रबंधक अंशु बुधराजा उपस्थित थे।

 

एफएसएसएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी कमल वर्धन राव ने ईट राइट मिलेट वॉकथॉन और मेला गुरुग्राम 2023 पर कहा, हम दुनिया की सबसे प्राचीन फसल के वर्तमान और भविष्य की फसल के साथ कृषि पुनर्जागरण देख रहे हैं। श्री बुधराजा ने कहा, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने के बावजूद, स्वस्थ देश बनने की दिशा में देश के रूप में हमारी प्रगति अभी शुरू ही हुई है। भारत की आबादी वैश्विक आबादी का एक बड़ा हिस्सा है, इसलिए हमारा देश पोषण के बारे में विश्व भर के नज़रिए को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 

एमवे ने विज्ञान और प्रकृति दोनों के सर्वोत्तम तत्वों का समावेश करने वाले अपने प्रमुख ब्रांड न्यूट्रीलाइट से, हमेशा सही पोषण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए काम किया है। हम जिन खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं उनसे पोषण संबंधी ज़रूरतें अक्सर पर्याप्त रूप से पूरी नहीं होती इसलिए आवश्यक पोषक तत्वों को शामिल करने वाला संतुलित आहार हमारे स्वास्थ्य को बहुत बढ़ा सकता है।

 

इस बात को समझते हुए, स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए कार्य करने वाले एक प्रमुख ब्रांड के रूप में भारत के नागरिकों को स्वस्थ बनाने में अपना योगदान करने की दृष्टि से हमने न्यूट्रीलाइट ऑल प्लांट प्रोटीन पाउडर, न्यूट्रीलाइट डेली, न्यूट्रीलाइट सैल्मन ओमेगा – 3 और न्यूट्रीलाइट कैल मैग डी प्लस जैसे बेहतरीन गुणवत्ता वाले और इस क्षेत्र में हुए नवीन प्रगति का अपने उपभोक्ताओं को भरपूर लाभ देने वाले कई तरह के उत्पाद पेश किए हैं, जिनकी बाजार में बहुत मांग है।

उन्होंने कहा कि एमवे इंडिया एक स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में अपनी 25 साल की यात्रा का जश्न मना रहा है। एमवे इंडिया हमारे देश में स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत के अनुसार सुझाव देते रहेंगे, साथ ही लोगों को बेहतर, स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के लिए ऐसी पहलों का समर्थन भी करेंगे। ईट राइट मिलेट मेला के लिए एफएसएसएआई के साथ हमारा सहयोग हमें ‘ईट राइट इंडिया’ आंदोलन में योगदान करने का एक उत्कृष्ट अवसर देता है। हमें उम्मीद है कि हमारे संयुक्त प्रयास पोषण क्रांति को बढ़ावा देंगे और लोगों को स्वस्थ आहार का सेवन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

 

एमवे इंडिया, न्यूट्रीलाइट के माध्यम से, आयुष्मान भारत और पोषण अभियान जैसे भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों के अनुरूप लोगों को बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के लिए सही पोषण के साथ स्वस्थ सक्रिय जीवन शैली के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किए जा रहे अपने प्रयासों के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों से अपने ईट राइट मूवमेंट का समर्थन करने के लिए एफएसएसएआई के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस वॉकथॉन, जिसके बाद ईट राइट मिलेट मेला आयोजित होगा, का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष, 2023 मनाने के लिए जन अभियान चलाना और इंटरैक्टिव और सूचनात्मक मॉडल के ज़रिए सुरक्षित भोजन और स्वस्थ आहार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button