छत्तीसगढ़ में4 से 5 दिन बाद हो फिर एक्टिव होगा मानसून, जमकर पड़ेंगी बौछारें
रायपुर
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही थी लेकिन अब इस पर ब्रेक लगने वाला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज से बारिश की गतिविधियां कम होने लगेगी। बीते दिनों प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई थी। लेकिन आज से बारिश पर ब्रेक लगने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में 4 से 5 दिनों के बाद फिर अच्छी बारिश हो सकती है। फिलहाल तापमान बढ़ने से उमस लोगों को परेशान कर सकता है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। वहीं कम बारिश वाले इलाकों में ये राहत बनकर बरसे।
बीती रात उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ जिले बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा और सूरजपुर जिले में बारिश हुई है। यहां भी आज से बारिश कम होने लगेगी। मौसम विभाग का कहना है कि स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं है। कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम ही है।