माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की थाली से गायब हुई मूंग की दाल

  • माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की थाली से गायब हुई मूंग की दाल
  • शासकीय दुकान से आए गेहूं में थे कीड़े  
  • शिक्षा विभाग की टीम ने माध्यमिक विद्यालय कोदरिया का किया निरीक्षण           

  महू
शिक्षा विभाग की टीम ने  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों के मध्यान्ह भोजन की थाली में से मूंग की दाल नहीं मिली। शिक्षा विभाग द्वारा आकस्मिक की गई जांच के दौरान महू तहसील के ग्राम कोदरिया के माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन में भारी अनिमिय्ता मिली भोजन की थाली में बच्चों को बाँटी जाने वाली मूंग की दाल ही गायब थी। वही बच्चों को दिए जाने वाली रोटी के शासकीय गेहूं मैं भी कीड़े लगे हुए थे ।शिक्षा विभाग द्वारा किस तरह की अनियमिताओं को लेकर खासी नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यवाही की बात कर गेहूं के सैंपल भी लिये।

शिक्षा विभाग के बीआरसी अनुराग भारद्वाज ने बताया की माध्यमिक विद्यालय में
समूह द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाया जा रहा मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नहीं दिया जा रहा था शुक्रवार  के मीनू अनुसार रोटी, आलू मटर की सब्जी और मूंग की दाल बनाना थी ।किंतु समूह द्वारा मूंग की दाल नहीं बनाई गई थी ।कार्यवाही के लिए जिला पंचायत में प्रतिवेदन भेजा जा रहा है ।

कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही थे गायब——
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदरिया में संचालित माध्यमिक कन्या विद्यालय के प्रधानाध्यापक  अनुपस्थित मिले ,हालांकि उपस्थिति रजिस्टर में उनके नाम के आगे आधे दिन की सी एल  लगी हुई थी किंतु इस बाबद कोई छुट्टी की अर्जी शिक्षा विभाग के निरीक्षणकर्ताओं को नहीं मिली  इसलिए नहीं उनके द्वारा रजिस्टर में प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति डालकर अपना प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को दिया ताकि उनका वेतन काटा जा सके शिक्षा विभाग के बीआरसी अनुराग भारद्वाज ने बताया की माध्यमिक विद्यालय में समूह द्वारा बनाया जा रहा मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नहीं दिया जा रहा था।

शुक्रवार के मीनू अनुसार रोटी, आलू मटर की सब्जी और मूंग की दाल बनाना थी….
समूह द्वारा मूंग की दाल नहीं बनाई गई थी….
कार्यवाही के लिए जिला पंचायत में प्रतिवेदन भेजा जा रहा है ।
स्कूलों मैं अब सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button