मातृशक्तियों ने टीम डीएसएस मध्यप्रदेश के 56 वाँ रविवार पौधारोपण महाअभियान में सामिल हुए
डिंडोरी-शहपुरा
पौधे के महत्व को समझना है तो कभी गर्मी के भरी दोपहरी में घूमकर देखना चाहिए ऐसा लगता है की कास एक पेड़ तो होता,तो थोड़ी ठंडक मिल जाती ।
इस प्रकार कोविड-19 के समय पौधे के महत्व को लोगों ने अच्छे से महसूस कर चुके है, पौधे हमें प्राण-वायु आक्सीजन देते है।
इसी प्रकार पौधों की महत्ता को सभी जानते तो है पर कही न कही पौधे संरक्षण व संवर्धन करने में चूक कर रहे है जिसके कारण पर्यावरण असंतुलित होते जा रहा है ।
इसलिए टीम डीएसएस मध्यप्रदेश ने पौधे के महत्व को जाना और लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार पौधारोपण कर रही है ।
आज पौधारोपण महाअभियान के 56 वाँ रविवार में मातृशक्तियों ने ग्राम करौंदी में पौधारोपण किया इस दौरान समिति के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, नन्ना बनवासी,सोहन, सहित मातृशक्ति उपस्थित रहे है ।