नामदेव विकास परिषद ने मातोली में पीड़ित परिवार से की मुलाकात

खरगापुर विधायक एवं एएसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच कराने की की मांग

 टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर तहसील के मातोली गांव में नामदेव परिवार के साथ जो हृदय विदारक घटना हुई है जिसमें 3 लोगों ने लक्ष्मण नामदेव उनकी पत्नी उनकी बेटी ने ट्रेन से आत्महत्या की है उसी के संबंध में नामदेव विकास परिषद के मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष माननीय अरुण नामदेव  प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला छतरपुर के अध्यक्ष संजय  नामदेव प्रदेश कोषाध्यक्ष महेंद्र  मंडी बामोरा घनश्याम दास नामदेव छतरपुर विष्णु नामदेव छतरपुर एवं टीकमगढ़ विकास परिषद जिला अध्यक्ष गौरी शंकर  नामदेव सुरेश नामदेव सुनील नामदेव वकील साहब राकेश वकील साहब अरविंद नामदेव प्रवीण नामदेव मंटू नामदेव अज्जू नामदेव हटा समाज के बहुत सारे लोग उपस्थित हुए मतोली गांव पहुंचकर दुखी परिवार से मुलाकात की एवं इस घटना के विषय में  प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण  ने विस्तार से जानकारी ली उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं आना है

जो भी घटना तुम्हारे साथ घटित हुई है वह बयान पुलिस को देना है अगर किसी प्रकार का दबाव पुलिस या कोई अन्य व्यक्ति द्वारा तुम लोगों के ऊपर डाला जाता है और अगर पूरी निष्पक्षता से जांच नहीं की जाती है तो पूरे मध्यप्रदेश में हर जिले में ज्ञापन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा जो आरोप चोरी के उसने बच्चे पर लगाए गए हैं उसके बारे में भी उन्होंने चर्चा की वहां पर नामदेव परिवार के सदस्यों सदस्यों से सदस्यों से पुलिस पंचायत भवन में अलग-अलग करके बयान ले रही थी  एडिशनल एसपी महोदय वहां पर उपस्थित थे प्रांतीय दल्  ने एवं जिले के दल द्वारा एडिशनल एसपी  से मुलाकात की उन्हें ज्ञापन भी दिया और उनसे कहा गया कि अगर इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं की जाती है

तो पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा अगर यह बच्चा चोरी में लिप्त नहीं पाया जाता है तो जिन लोगों ने इस पर चोरी के आरोप लगाए हैं उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एडिशनल एसपी  ने कहा कि हर तरीके से निष्पक्ष जांच की जाएगी और इसमें पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा हम आपको यह भरोसा दिलाते हैं पुलिस द्वारा पूरी विवेचना निष्पक्ष तरीके से की जाएगी किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा

इसके बाद  खरगापुर विधायक  राहुल सिंह  से मुलाकात की गई जिसमें उन्हें भी ज्ञापन दिया गया और उनसे आग्रह किया गया कि आप इस जांच को निष्पक्ष करवाने की कृपा करें और जो भी संभव हो सके आपके द्वारा इस परिवार की आर्थिक मदद की जाए और उस बच्चे का वह ने पढ़ने की व्यवस्था की जाए विधायक  द्वारा अस्वस्थ किया गया कि हर तरीके से निष्पक्ष जांच होगी और उसकी जल्दी से जल्दी आर्थिक मदद भी की जाएगी इसी संबंध में टीकमगढ़ समाज द्वारा नामदेव मंदिर में बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आगे की क्या रूपरेखा होगी कब ज्ञापन होगा यह सब जानकारी होगी मध्य प्रदेश विकास परिषद के जिला अध्यक्ष श्री गौरीशंकर नामदेव द्वारा यह जानकारी दी गई समाज मांतोली  के लक्ष्मण नामदेव को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button