खंडवा में नर्मदा ने दिखया रौद्ररूप, इंदौर और बुरहानपुर से टूटा संपर्क, बह गया पूर्व मंत्री का बेटा

 खंडवा.

प्रदेश के खंडवा जिले के खेड़ी घाट पर नर्मदा नदी पर बने ब्रिज से आवागमन रोक दिया गया है। ब्रिज से नर्मदा का जलस्तर लगभग 2 फुट नीचे है। यहां नर्मदा अपने पूरे रौद्र रूप में बह रही है। आवागमन बंद होने से खंडवा बुरहानपुर जिलों का इंदौर से सीधे सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है। इधर आबना नदी भी उफान पर होने से इस पर भी फिलहाल आवागमन बंद है। बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के गेट खोले गए हैं, और वहां से नर्मदा में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते इस तरह के हालात बने हुए हैं।

इंदौर जिले में भारी बारिश के बाद उफनाई चोरल नदी में शुक्रवार रात एक कार बह गई। इस कार में राज्य के पूर्व मंत्री के बेटे समेत चार लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि सूबे की पूर्व मंत्री रंजना बघेल के 19 वर्षीय बेटे समेत तीन लोग इस वाहन में सवार थे, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी के मुताबिक, हादसा जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर एक ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात हुआ, जब उफनाई चोरल नदी का पानी पुलिया पर आने के बावजूद एसयूवी को वहां से गुजारने की कोशिश की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त एसयूवी में राज्य की पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यश (19), तेजस (24) और माल्या नाम के व्यक्ति सवार थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बचाया। चौधरी ने बताया कि बघेल के बेटे यश को तैरना आता है, लेकिन वह नदी के तेज बहाव में फंस गया। यश किसी तरह एक पेड़ की टहनी पकड़ने में कामयाब हो गया। हमने कई प्रयासों के बाद रस्सी फेंककर उसे बचाया। इस बीच, चश्मदीदों ने बताया कि शुक्रवार शाम से जारी भारी बारिश के बाद इंदौर शहर के कई इलाकों में जलजमाव से जन-जीवन बेहाल हो गया है।

इंदौर के जिलाधिकारी इलैयाराजा टी ने बताया कि शहर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते जिले के सभी विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग के उप निदेशक वीपीएस चंदेल के मुताबिक, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर शहर में 171 मिलीमीटर (6.73 इंच) बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शहर में शनिवार को बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है।

खंडवा जिले में देर रात से हो रही बारिश से अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार से शुरू हुआ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन रात लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर नदी नालों का जलस्तर बढ़ा है तो वहीं अब जल भराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इंदौर के खंडवा और बुरहानपुर से संपर्क भी टूट गया है। इंदौर रोड स्थित खेड़ी घाट पर नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया है। वहीं खंडवा के दूसरी ओर खंडवा को बुरहानपुर से जोड़ने वाली सड़क भी अबना नदी के उफान आने से बंद हो गई है। यहां पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। हालांकि जिले में भारी बारिश के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि डैम से लगातार पानी छोड़ने की कैपेसिटी को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही समय के साथ-साथ और अधिक पानी छोड़ा जाएगा। उसी के मद्देनजर पूर्व से ही एहतियातन खेड़ी घाट के ब्रिज को बंद कर दिया गया है। जैसे भी निर्देश होंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तो पूर्णतः इस ब्रिज को हमने बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 30000 क्यूसेक पानी और छोड़ा जाना है उसी के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button