World Cup में आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत, मैच से पहले जानें 10 खास आंकड़े

चेन्नई

वर्ल्ड कप 2023 में आज (13 अक्टूबर) न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमें अब तक 41 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें न्यूजीलैंड के हिस्से 30 जीत आई हैं. वहीं, बांग्लादेश ने 10 मुकाबले जीते हैं. एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. यह दोनों टीमें वर्ल्ड कप में भी 5 बार भिड़ चुकी हैं. यह पांचों मुकाबले कीवी टीम के पक्ष में ही गए हैं. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जहां कीवी टीम अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश भी इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाती नजर आएगी। ऐसे में इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि एम. ए. चिदंबरम की पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाएगी या गेंदबाजों को –इन दोनों टीमों के बीच मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़े यहां जानें…

1. सर्वोच्च टीम स्कोर: न्यूजीलैंड ने 26 दिसंबर 2016 को हुए क्राइस्टचर्च वनडे में 7 विकेट खोकर 341 रन का विशाल स्कोर बनाया.
2. निम्नतम टीम स्कोर: 23 सितंबर 2002 को कोलंबो में हुए वनडे मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 77 रन पर ऑल आउट हो गई.
3. सबसे बड़ी जीत: कोलंबो में 23 सितंबर 2002 को खेले गए वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 167 रन के बड़े अंतर से हराया था.
4. सबसे करीबी जीत: 17 अक्टूबर 2010 को मीरपुर वनडे में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 3 रन से रोमांचक शिकस्त दी थी.
5. सबसे ज्यादा रन: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर के नाम दर्ज है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 25 मैच खेले हैं और 1010 रन जड़े हैं.
6. सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: 26 दिसंबर 2016 को क्राइस्टचर्च वनडे में कीवी बल्लेबाज टॉम लाथम ने 121 गेंदों पर 137 रन की पारी खेली थी.
7. सबसे ज्यादा छक्के: यह रिकॉर्ड भी रॉस टेलर के नाम दर्ज है. टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 24 छक्के जड़े हैं.
8. सबसे ज्यादा शतक: कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन शतक जमाए हैं.
9. सबसे ज्यादा विकेट: बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 मैचों में 37 विकेट चटकाए हैं.
10. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस: बांग्ला बॉलर रूबेल हसन ने 29 अक्टूबर 2013 को हुए मीरपुर वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे.

World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड

शाकिब अल हसन (C), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (VC), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड

केन विलियमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button