पहली 100 ODI पारियों के बाद बाबर आजम जैसा कोई नहीं, आंकड़े होश उड़ाने वाले

 नई दिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रोमांच की हद तक पहुंचा और पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया। इस मैच में जब बाबर बैटिंग के लिए आए तो यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी 100वीं पारी थी। बाबर ने अपनी 100वीं पारी को खास बनाते हुए 66 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया। वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में पहली 100 वनडे इंटरनेशनल पारियों में अगर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो ऐसे में बाबर आजम जैसा तो कोई है ही नहीं। बाबर ने 100 पारियों में 58.49 की औसत से कुल 5089 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 26 पचासा निकले हैं। बाबर के बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला हैं।

हाशिम ने 100 पारियों में 53.18 की औसत से कुल 4946 रन बनाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 25 अर्धशतक निकले थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विव रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 56.87 की औसत से 4607 रन बनाए थे। विव रिचर्ड्स ने इस दौरान आठ शतक और 34 अर्धशतक ठोके थे।
 
भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो शिखर धवन इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जबकि ओवरऑल वह छठे नंबर पर हैं। शिखर धवन ने इस दौरान 46.20 की औसत से 4343 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने इस दौरान 49.76 की औसत से 4230 रन बनाए और 13 शतक और 23 अर्धशतक ठोके। मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 300 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 151 रनों की यादगार पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में 9 विकेट पर 302 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button