बदनावर रोड़ से मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार
उज्जैन
मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बड़नगर पुलिस ने संगम चौराहा से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 13 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी दो केस दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर मंगलवार को बड़नगर पुलिस ने संगम चौराहा से राजेश उर्फ राजा निवासी बदनावर रोड़ बड़नगर काे गिरफ्तार किया था। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 8/21 के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि वह स्मैक कहां से लेकर आया था। आरोपित राजा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत दो केस दर्ज हैं। बता दें कि बीते दस दिनों में चिमनगंज पुलिस ने एमडी ड्रग के साथ एक तस्कर तथा ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा दो दिन पूर्व 1.800 ग्राम गांजे के साथ सुनील गुप्ता नामक गांजा तस्कर को भी पकड़ा है। वहीं देवासगेट पुलिस भी 58 किलो डोडा चूरा के साथ एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर चुकी है।