Oppo A78 को 4G कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ किया पेश

नई दिल्ली

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए फोन Oppo A78 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 20 हजार के कम कीमत पर पेश किया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Oppo A78 को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

कीमत
भारत में ओप्पो A78 को एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में आता है इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,499 रुपये है। फोन को ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल चैनलों के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के लेटेस्ट फोन को डुअल सिम सपोर्ट और 4जी कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.1 मिलता है। फोन में 6.42 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ (1,080 x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और Adreno 610 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

Oppo A78 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A78 के साथ 5,000mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button