पोको ने भारत में लॉन्च किया एम6 प्रो 5G स्मार्टफोन

नई दिल्ली

पोको ने भारत में एम6 प्रो 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन के दो वेरिएंट हैं- 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ 10999 रुपये में और 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ 12999 रुपये में आता है। फोन 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही फोन को खरीदने पर ICICI बैंक कार्ड से 1000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

पोको एम6 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन को आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके बाद पोको एम6 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रह जाती है।

डिस्काउंट और ऑफर्स
पोको एम6 प्रो 5जी स्मार्टफोन को 9 अगस्त की दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। साथ ही फोन को 539 रुपये ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर 1 साल की वॉरंटी और 6 माह की एसेसरीज पर वॉरंटी दी जा रही है।

स्पेसिफिकेशन्स
Poco M6 Pro 5G में 6.79 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz है। फोन में एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन के रियर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 2MP कैमरा सेंसर दिया गया है। जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दी गई है। यह 5जी रेडी चिपसेट है, जो 4 नैनोमीटर बेस्ड है। फोन में 6 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। साथ ही फोन में 6 जीबी टर्बो रैम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 6 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। इस तरह फोन में कुल 12 जीबी रैम मिलता है। फोन का Antutu स्कोर 4 लाख 37 हजार से ज्यादा है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 18W का टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन 1 टीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button