प्रकाश राज के खिलाफ चंद्रयान-3 को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज
बेंगलुरु
एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर 'चंद्रयान-3' से जोड़कर एक फोटो शेयर की थी, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद प्रकाश राज ने बयान जारी कर सफाई भी दी थी. अब हिंदूवादी संगठनों ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.
प्रकाश राज के खिलाफ कर्नाटक के बागलकोट जिले के बनहट्टी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह कदम हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने उठाया है और एक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रकाश राज ने क्या ट्वीट किया था?
दरअसल, प्रकाश राज ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (ट्विटर) पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में लुंगी और शर्ट पहना एक कार्टून कैरेक्टर दो जग में चाय को ऊपर-नीचे करता नजर आता है. उन्होंने इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा कि विक्रमलैंडर ने चंद्रमा से पहली तस्वीर भेजी है. उनके इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
यूजर्स ने बताया अंध विरोध
प्रकाश राज के इस फोटो को देखने के बाद यूजर्स ने इसे अंध विरोध बताया. एक यूजर ने कहा कि इस तरह की तस्वीर शेयर करके आप हमारे वैज्ञानिकों का मजाक उड़ा रहे हैं. चार्ली नाम के एक हैंडल से लिखा कि चंद्रयान मिशना बीजेपी का नहीं, बल्कि इसरो का है. अगर इसमें सफलता मिलती है तो वह भारत देश की सफलता होगी, किसी पार्टी की नहीं. आप क्यों चाहते हैं कि यह मिशन फेल हो जाए. बीजेपी महज एक सत्ताधारी पार्टी है. एक दिन वह चली जाएगी. इसरो कई सालों तक रहेगा और हमें गर्वित करता रहेगा.
सफाई में क्या कहा था?
प्रकाश ने अपने पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि नफरत को सिर्फ नफरत दिखती है. मैं आर्मस्ट्रॉन्ग टाइम्स में छपे एक मजाक का हवाला दे रहा था, जो हमारे केरल के चायवाले का जश्न मना रहे थे. ट्रोल्स ने किस चायवाले को देख लिया? अगर आपको मजाक समझ नहीं आया तो यह मजाक आप पर है.