रियलमी ने फ्लैगशिप नंबर सीरीज के दो नये फोन लांच किये

लखनऊ
 स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी रियलमी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ्लैगशिप नंबर सीरीज़ में  रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी में दो स्मार्टफोन रियलमी 11 प्रो+ 5जी और रियलमी 11 प्रो 5जी पेश किए। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरि ने लांचिंग के मौके पर स्मार्टफोन की खूबियां गिनाते हुए कहा कि 23 हजार 999 रुपए के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध फोन में अत्याधुनिक फीचर्स और लीप फॉरवर्ड टेक्नॉलॉजी है।

रियलमी 11 प्रो+ 5जी में 4एक्स लॉसलेस ज़ूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन (ओआईएस) और सुपरज़ूम के साथ दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 120 हर्ट्ज़ का कर्व्ड विज़न डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 100 वॉट सुपरवूक चार्जिंग, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट है। रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी तीन रंगों सनराईज़ बेज़, ओसिस ग्रीन, और एस्ट्रल ब्लैक में आएगा और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स 8जीबी+256जीबी में 27 हजार 999 रुपए और 12जीबी+256जीबी में 29 हजार 999 रुपए में मिलेगा।

उन्होने कहा “ हम अगले 5 सालों में मिड प्रीमियम सेगमेंट में नं. 1 स्मार्टफोन सीरीज़ बनना चाहते हैं। रियलमी 11 प्रो सीरीज़ 5जी इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है और यूज़र्स को उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर लीप फॉरवर्ड अनुभव प्रदान कर रहा है। रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम से रियलमी 11 प्रो 5जी (8जीबी+128जीबी) खरीदने पर बैंक ऑफर के साथ 1500 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज पर 1500 रुपए तक की छूट, और छह महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई+ की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आपके नज़दीक हमारे स्टोर पर छह महीने की नो कॉस्ट ईएमआई + 12 महीने तक की ईएमआई का लाभ मिलेगा।

रियलमी 11 प्रो 5जी (8जीबी+256जीबी) और रियलमी 11 प्रो 5जी (12जीबी+256जीबी) के लिए यूज़र्स रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट.कॉम पर 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई+ का लाभ ले सकते हैं और रियलमी की वेबसाईट द्वारा एक्सचेंज पर 500 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यूज़र्स अपने नज़दीकी स्टोर्स से छह महीने की नो कॉस्ट ईएमआई+ 12 महीने तक की ईएमआई भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button