सैमसंग ने अपकमिंग फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 का जारी किया टीजर
नई दिल्ली
सैमसंग ने बुधवार को कंपनी के अपकमिंग फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 का टीजर जारी कर दिया है। इन दोनों फोन को कंपनी अपने 26 जुलाई के अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करने वाली है। इस इवेंट में गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और फोल्ड 5 के साथ-साथ नया टैबलेट और स्मार्टवॉच भी पेश किए जा सकते हैं। दोनों फोन को फ्लैगशिप प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा।
कंपनी के ब्लॉग पोस्ट में, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एमएक्स बिजनेस के अध्यक्ष और प्रमुख टीएम रोह ने कुछ संकेत दिए हैं कि दक्षिण कोरिया में अगले सप्ताह के बड़े लॉन्च में क्या होने वाला है। कंपनी फोन के साथ नया टैबलेट और स्मार्टवॉच भी पेश करने वाली है। रोह ने कहा कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और फोल्ड 5 को पहले मॉडल के मुकाबले पतले और हल्के वजन डिजाइन में पेश किया जाएगा। रोह बताते हैं कि फोल्डेबल डिवाइस में प्रत्येक ग्राम और मिलीमीटर को एक बेहतर इंजीनियरिंग की मदद से कम किया गया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि Z फ्लिप 5 और फोल्ड 5 दोनों में एक नया हिंज डिजाइन होगा जो डिवाइसों को पिछले वर्जन में मौजूद "हिंज गैप" को कम करता है और फोन के वजन को कम करने में भी मदद करता है। दावा है कि फ्लिप 5 में हाल ही में लॉन्च हुए मोटो रेजर 40 अल्ट्रा की तरह ही काफी बड़ा कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, दोनों डिवाइसों को एडवांस्ड हार्डवेयर और बेहतर कैमरा सपोर्ट से लैस किया जा सकता है।
नया टैबलेट और स्मार्टवॉच भी होगा लॉन्च
टीएम रोह ने कहा कि कंपनी Z फ्लिप 5 और फोल्ड 5 के साथ नेक्स्ट जेनरेशन के गैलेक्सी टैब और अन्य वेयरेबल डिवाइस को भी इसी इंजीनियरिंग स्पिरिट से डिजाइन किया गया है, जो सैमसंग इको-सिस्टम के साथ पावरफुल कनेक्शन एक्सपीरियंस देते हैं।