सनातन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर स्थापित धर्म, महान परम्परा के हम सभी वाहक : उच्च शिक्षा मंत्री परमार

भोपाल
हमारा सनातन धर्म, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर सृजित एवं स्थापित धर्म है। हमारे पूर्वजों ने अपने पुरुषार्थ से वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर परंपराएं एवं मान्यताएं स्थापित की है। भारत की महान परम्परा के हम सभी वाहक हैं। हम सभी को हीन भावना से बाहर आकर, स्वत्व के भाव की जागृति की आवश्यकता है। यह बात उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने कही। मंत्री श्री परमार शुक्रवार को शुजालपुर में विधानसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता "अटल कप" सीजन -3 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री परमार ने कहा कि खेल के मैदान से मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत करने की आवश्यकता है। खेल के मैदान से राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता का भाव जागृत होना चाहिए।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने विजेता टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री परमार ने कहा कि खेल भावना से समस्त टीमों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाया है। मंत्री श्री परमार ने कहा कि पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ हम अपना बेहतर दें यह महत्वपूर्ण है, हार और जीत तो खेल का अंतिम परिणाम है। उन्होंने प्रतिभागी समस्त टीमों को और बेहतर प्रयास व परिश्रम के साथ प्रतियोगिता के अगले संस्करण की ट्रॉफी जीतने की तैयारी करने की बात कही।

"पुरस्कार वितरण समारोह" कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत शाजापुर अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने की। इस दौरान स्टेडियम की बाउंड्रीवाल सहित अन्य कार्यों का भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर श्री अंबाराम कराड़ा, श्री अशोक नायक, श्री क्षितिज भट्ट, श्री विजय सिंह बैस, अध्यक्ष जनपद पंचायत शुजालपुर श्रीमती सीताबाई रामचंदर पाटोन्दिया,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शुजालपुर श्रीमती बबिता बेनीप्रसाद परमार एवं अध्यक्ष नगर परिषद अकोदिया श्रीमती रचना सचिन शर्मा सहित प्रतिभागी टीमों के सदस्य एवं खेल प्रेमी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अकोदिया सोनू ने जीता 1 लाख रुपए का पुरस्कार, सुंदरसी को मिले 51 हजार
"अटल कप" के तीसरे सीजन की विजेता टीम अकोदिया सोनू को पुरुस्कार स्वरूप 1 लाख रुपए राशि और उपविजेता टीम सुंदरसी को 51 हजार रुपए की राशि दी गई। फर्स्ट रनर अप टीम अख्तयारपुर को 21 हजार रुपए और सेकंड रनर अप टीम वार्ड नंबर 12 शुजालपुर को 11 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप दिए गए। वहीं प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रही चितावद की टीम को 5 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार स्वरूप दिया गया। मंत्री श्री परमार की ओर से प्रत्येक प्रतिभागी टीम को प्रोत्साहन स्वरूप क्रिकेट किट दी गई। वहीं प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेबाजी, बेहतरीन गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज शुजालपुर वार्ड 12 टीम के राहुल परमार को चुना गया। राहुल ने स्पर्धा में कुल 14 विकेट लिए और 479 रन बनाकर ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चितावद के कमल और बेस्ट फील्डर अख्तियारपुर के उत्तम रहे। मैन ऑफ द मैच अकोदिया के रवि रहे और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रितेश व्यास रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button