ग्वालियर में सरपंच की गोली मारकर हत्या
ग्वालियर
ग्वालियर के आरोन स्थित बनहेरी गांव के सरपंच की गोलियों से बुनकर हत्या कर दी गई। सरपंच अपनी कर में सवार था। जबकि शूटर बाइक पर सवार होकर आए थे। बाइक पर दो शूटर सवार थे। इन्होंने ताबड़ तोड़ गोलियां चलाकर दिनदहाड़े बीच सड़क पर सरपंच की हत्या कर दी।
बनहेरी से सरपंच विक्रम रावत ने ग्वालियर के कांति नगर में मकान बनाया हुआ है। विक्रम सुबह अपनी कार से निकला लोको रोड पर ही पहुंचा था सामने बाइक से आए शूटर ने गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर डाली। दीनदहाडे हत्या से पूरे शहर में खलबली मच गई। इस मामले में बन्हेरी के जिन लोगों का नाम सामने आया है, उनके परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते डेढ़ साल पहले भी हत्या हुई थी।