Bumble और Tinder पर धोखाधड़ी: ऑनलाइन चैट और डेटिंग में सावधान रहें

डेटिंग ऐप्स का यूज लोग अलग-अलग वजहों से करते हैं, लेकिन इसमें सबसे जरूरी होता है कि आप इसे यूज करते समय काफी सावधान रहें। क्योंकि एक गलती की वजह से आपको मोटा चूना लग सकता है। खासकर अभी तो लोगों के साथ ऐसा बहुत ज्यादा हो भी रहा है। तो चलिये आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं और बताते हैं कि आप कैसे सावधान रह सकते हैं?

प्यार के जाल में फंसाना-

पहले लोगों को प्यार के जाल में फंसाया जाता है। इसके बाद उनसे कई प्राइवेट जानकारी हासिल कर ली जाती है। ऐसा ही कुछ समय पहले नोएडा से एक मामला सामने आया था। स्कैमर महिला ने यूजर से कुछ पर्सनल जानकारी मांगी थी और पीड़ित से निवेश करने के लिए कहा था। निवेश करने के नाम पर पीड़ित से करीब 50 लाख रुपए की राशि गायब कर ली गई थी।

मेल से धोखा-

मेल की मदद से भी यूजर्स के साथ स्कैम किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को डेटिंग ऐप्स की तरफ से मेल या मैसेज भेजा जाता है। इसी मेल और मैसेज में एक लिंक भी होता है जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो थर्ड पार्टी पेज ओपन हो जाता है। ये आपको देखने में नॉर्मल लगता है। लेकिन ये धोखा होता है क्योंकि इससे आपको धोखा दिया जा रहा होता है।

कैसे करें बचाव-

जब भी आप किसी से मैच करें तो वेरिफिकेशन पर जरूर ध्यान दें। अगर सामने वाले यूजर की प्रोफाइल वेरिफाइड है, तो आपके लिए बचना काफी आसान हो जाता है। साथ ही मैच होते ही किसी से चैटिंग करें तो कोई भी पर्सनल जानकारी शेयर न करें। ये भी आपको काफी नुकसान दे सकता है। लोकेशन शेयर करने से भी आपको बचना चाहिए। इससे भी आपको काफी नुकसान हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button