वैज्ञानिक मानव कल्याण पर केंद्रित अविष्कार करे – मंत्री सखलेचा
जी 20 की साइंस समिट में शामिल हुए सखलेचा
भोपाल
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी तथा सूक्ष्म,लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने वैज्ञानिकों का आव्हान किया कि वे मानव कल्याण के लिए ही अपने अविष्कार को केंद्रित करे।
मंत्री सखलेचा शुक्रवार को ताज लेकफ्रंट भोपाल में जी 20 के अंतर्गत आयोजित एस 20_भारत की बैठक के बाद रात्रि भोज के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से भेंट कर रहे थे।
मंत्री सखलेचा का समिट में पहुंचने पर आयोजको द्वारा स्वागत किया गया। सखलेचा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हुए और प्रतिभागियों का हौसला बड़ाया। उन्होंने जी 20 देशों, आमंत्रित राज्यों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के वैज्ञानिक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की।