सेलेना गोमेज की तरह बटरफ्लाई ड्रेस पहने नजर आईं शहनाज गिल

मुंबई

शहनाज गिल इन दिनों 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर काफी चर्चा में हैं। शहनाज गिल को फिल्म के प्रमोशन के दौरान नए-नए लुक्स में देखा गया जो लोगों को बहुत पसंद भी आए। वहीं 'बिग बॉस 13' फेम शेहनाज गिल जब से इस शो से बाहर आई हैं तब से सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर छाई हुई है। लोग जहां उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ कहते थे। वहीं अब एक्ट्रेस हिन्दुस्तान की शहनाज गिल बन गई। इसी बीच शहनाज गिल के एक ड्रेस ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। ये सेम वहीं ड्रेस है जो सेलेना गोमेज ने हाल ही में एक इवेंट में पहनी थी। इसके पहले भी शहनाज गिल को ब्लैक एंड वाइट शॉर्ट ड्रेस में देखा था, जिसमें उन्होंने सेलेना गोमेज की ड्रेस को कॉपी किया था।

शहनाज गिल की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें शहनाज ने रेड बटरफ्लाई वाली ड्रेस पहनी है। शहनाज का ये आउटफिट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। ये रेड बटरफ्लाई वाली ड्रेस शहनाज गिल ने 'थैंक यू फॉर कमिंग' के इवेंट के लिए पहनी थी। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रेड बटरफ्लाई ड्रेस की कुछ शानदार फोटोज शेयर की है, जिन्हें देख आपको हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज की एक ड्रेस की याद आ जाएगी। जी हां, हाल ही में सेलेना गोमेज ने भी एक इवेंट में पर्पल बटरफ्लाई ड्रेस पहनी हुई थी।

शहनाज गिल के लुक ने मचाई हलचल
शहनाज गिल की ड्रेस को सेलेना गोमेज की ड्रेस से कंपेयर किया जा रहा है कि किस के ऊपर बटरफ्लाई ड्रेस ज्यादा अच्छी लग रही है। वहीं इस बटरफ्लाई ड्रेस की एक खास बात भी मशहूर फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा ने शहनाज गिल और सेलेना गोमेज की ड्रेस डिजाइन की है। शहनाज गिल को इसके पहले भी हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज की एक ड्रेस जो ब्लैक एंड वाइट शॉर्ट ड्रेस थी उसमें में देखा गया था। इस फोटो को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब हलचल मची थी।

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद अब शहनाज गिल को 'थैंक यू फॉर कमिंग'  में देखा गया था। इस फिल्म में शहनाज गिल के साथ भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगीकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया और करण कुंद्रा भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button