बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रभारी उप संचालक और वनक्षेत्रपाल को कारण बताओ नोटिस जारी
डिंडौरी
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 07 अक्टूबर को सेक्टर अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एम मंसूरी और वनक्षेत्रपाल श्रीमती पुष्पा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. एम मंसूरी एवं पुष्पा सिंह द्वारा निर्वाचन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य में अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतते हुये म. प्र. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 तथा म. प्र. सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन किया गया है।
अतः इनकी इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्यवाही की गई है। नोटिस प्राप्ति से 02 दिवस के भीतर संतोषजनक जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एम मंसूरी और श्रीमती पुष्पा सिंह के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।