सिराज ने कहा, खुशी है कि अंतत: लय हासिल कर ली

धर्मशाला.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट की जीत के बाद खुशी जताई कि आईसीसी विश्व कप के शुरुआती मुकाबलों में जूझने के बाद वह लय हासिल करने में सफल रहे। सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर एक विकेट चटकाया।

सिराज ने मैच के बाद कहा, ''तीन-चार मैच से मैं वह लय हासिल नहीं कर पा रहा था। लय हासिल करने का प्रयास कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था। आज अंतत: लय हासिल की, मैं जिस लेंथ पर गेंदबाजी करना चाह रहा था उस पर लगातार गेंद डाल पा रहा था। काफी खुश हूं क्योंकि इस विकेट पर काफी स्विंग नहीं मिली, सीम वाली विकेट थी और सही लेंथ से मैंने विकेट हासिल किया।''

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि न्यूजीलैंड के 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम कभी तनाव में नहीं थी। उन्होंने कहा, ''कोई तनाव नहीं था, ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा था और सभी एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। आपको यह सफलता के रूप में दिख भी रहा है। तनाव लेने की कोई जरूरत नहीं थी, सब अच्छा चल रहा था।''

सिराज ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को स्वतंत्रता है और वे एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''ड्रेसिंग रूम में आपके पास स्वतंत्रता तो है ही, साथ ही जिस तरह एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं वह महत्वपूर्ण है। प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन एक साथ आगे बढ़ना जरूरी है। अगर किसी का दिन अच्छा नहीं गया तो उसे आत्मविश्वास देना। ड्रेसिंग रूम का यह माहौल काफी अच्छा है। इसका असर मैच के नतीजों में भी दिख रहा है। ऐसी नहीं है कि जिसका प्रदर्शन अच्छा है उसी से बात करेंगे और बाकियों से बात नहीं करेंगे।''

खिलाड़ियों की एकजुटता पर सिराज ने कहा, ''जब हम मैदान नहीं होते तो होटल में साथ समय बिताते हैं, लंच करते हैं, स्वीमिंग पूल पर जाते हैं। पूल में रिकवरी करते हैं, गाने सुनते हैं। एक दूसरे से मजाक करते हैं और इसका लुत्फ उठाते हैं। मैदान के बाहर जो हो रहा है वह भी काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह विश्व कप है जो चार साल में एक बार आता है, यह द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं है। तीन मैच की श्रृंखला नहीं है जो खत्म हो जाए। अगर विश्व कप जीतना है तो सभी का जुड़ना महत्वपूर्ण है।''

उन्होंने कहा, ''यह प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है। विश्व कप को देखते हुए एकदिवसीय टीम के खिलाड़ी आपस में काफी बाते करते थे। हम परिवार से काफी समय दूर रहते हैं तो यही हमारा परिवार है।''

भारतीय क्षेत्ररक्षकों के कैच टपकाने को सिराज ने अधिक तूल नहीं दिया। उन्होंने कहा, ''यह क्रिकेट है और कैच हमेशा छूटते हैं। अच्छे कैच भी पकड़े जाते हैं। पिछले मैच में रविंद्र जडेजा ने इतना अच्छा कैच पकड़ा। लोकेश राहुल ने भी अच्छा कैच पकड़ा। यह खेल का हिस्सा है और हमें आगे बढना चाहिए। खेल में बने रहना महत्वपूर्ण है और मैच पर ध्यान देना चाहिए।''

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर ने कहा कि उनकी टीम की नजरें 300 रन के स्कोर पर थी लेकिन अंतत: वे इस स्कोर से पीछे गए। सेंटनर ने कहा, ''हमें अच्छा मंच तैयार किया था लेकिन आपको पता है कि (जसप्रीत) बुमराह, (मोहम्मद) शमी और सिराज का सामना करना कितना मुश्किल है। हमारी नजरें 300 रन के स्कोर पर थी जिसमें अंत में कुछ रन कम रह गए।''

भारत के शीर्ष क्रम की सफलता पर उन्होंने कहा, ''हमें पता है कि उनका शीर्ष क्रम कितना अच्छा है और उन्हें रोकना बेहद मुश्किल है। हमने अपनी योजनाओं पर ध्यान लगाया और इन्हें सर्वश्रेष्ठ तरीके से लागू करने का प्रयास किया। हमने दबाव भी बनाया लेकिन जडेजा और कोहली मैच को हमारी पकड़ से दूर ले गए।''

सेंटनर ने कहा, ''यह काफी कड़ा मुकाबला था। हम सभी को पता है कि भारत को उसके घर में हराना कितना मुश्किल है। हमें उन्हें कड़ी टक्कर दी। इस मैच से कुछ सकारात्मक पक्ष मिले हैं। डेरिल और रचिन ने शानदार प्रदर्शन किया। हम अंतिम 10 ओवर में उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। एकदिवसीय मैच में बीच के ओवरों में विकेट चटकाना महत्वपूर्ण होता है जो हमने किया इसलिए काफी सकारात्मक पक्ष हैं।''

ऑलराउंडर बनाम विशेषज्ञ खिलाड़ी की बहस पर उन्होंने भारतीय टीम के संदर्भ में कहा, ''आज आठवें नंबर पर शमी खेले जिससे शारदुल (ठाकुर) के खेलने की तुलना में उनका निचला क्रम लंबा हो गया। शमी हालांकि काफी अच्छा सीम गेंदबाज है और आज तेज गेंदबाजों ने भारत के लिए अच्छा काम किया।''

एकदिवसीय मुकाबलों की घटती लोकप्रियता के बीच सेंटनर ने कहा कि किसी भी प्रारूप का खत्म होना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ''आप नहीं चाहते कि कोई प्रारूप खत्म हो जाए। यह मेरा पसंदीदा प्रारूप है। इस विश्व कप में कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। इस प्रारूप में आपको वापसी करने का मौका मिला है जबकि टी20 में एक खिलाड़ी ही मैच का रुख बदल सकता है। मुझे लगता है कि गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संघर्ष होता है और इस विश्व कप में हमें अब तक कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले हैं।''

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button