हार्ट रेट, स्लिप पैटर्न की पहचान करने और होम डिवाइस को कंट्रोल करेगी स्मार्ट रिंग

नई दिल्ली

वियरेबल्स डिवाइस आजकल हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं। फिटनेस ट्रैकर से स्मार्टवॉच तक यह वियरेबल्स डिवाइस स्टाइलिश दिखने के साथ हेल्थ ट्रैकिंग भी करते हैं। अब हाल ही में वियरेबल्स दुनिया में एक नया और आकर्षक फॉर्म फैक्टर सामने आया है- स्मार्ट रिंग्स। घरेलू कंपनी Noise ने अपनी स्मार्ट रिंग Noise Luna को भी हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। यदि आप भी फिटनेस वियरेबल्स और स्मार्ट गैजेट्स के बारे में जानना पसंद करते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको स्मार्ट रिंग क्या होती है और कैसे काम करती है के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताएंगे। चलिए जानते हैं।

क्या होती है स्मार्ट रिंग?
सबसे पहले जान लेते हैं कि स्मार्ट रिंग आखिर होती क्या है। दरअसल, स्मार्ट रिंग एक तहत का फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस ही है जैसे फिटनेस बैंड या स्मार्ट वॉच। हालांकि, यह उतनी पावरफुल नहीं होती क्योंकि, इसका साइज काफी छोटा होता है। आसान शब्दों में कहें तो यह एक प्रकार की रिंग ही है लेकिन कई सेंसर और बैटरी क्षमता से लैस। यानी इसकी मदद से हेल्थ को भी ट्रैक किया जा सकता है।

कैसे काम करता है स्मार्ट रिंग?
स्मार्ट रिंग ब्लूटूथ या एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) जैसे वायरलेस कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल की मदद से काम करता है। इसे फोन से कनेक्ट किया जा सकता है और कंट्रोल किया जा सकता है। रिंग के सेंसर डाटा एकत्र करते हैं, जिसे बाद में प्रोसेस किया जाता है और कनेक्टेड डिवाइस पर एक एप पर रिले किया जाता है। स्मार्ट रिंग के स्पेसिफिकेशन और फीचर के आधार पर इसका इस्तेमाल हार्ट रेट, स्लिप पैटर्न की पहचान करने और हाथ के इशारों की मदद से होम डिवाइस को कंट्रोल करने तक में किया जा सकता है।
 
स्मार्ट रिंग के फायदे-नुकसान
इसका साइज काफी छोटा होता है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पहनने में काफी सुविधाजनक है। स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड की तुलना में यह कम बाधा डालने वाली होती हैं। स्मार्ट रिंग का कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाता है।
नुकसान की बात करें तो स्मार्टवॉच और बैंड की तरह इसमें डिस्प्ले क्षमता नहीं होती है। वहीं इसका साइज काफी छोटा होता है, ऐसे में स्टोरेज क्षमता और प्रोसेसिंग से भी समझौता करना होता है। कीमत में मामले में भी स्मार्ट रिंग अन्य फिटनेस वियरेबल्स की तुलना में महंगी हो सकती है, क्योंकि छोटे साइज में ज्यादा टेक्नोलॉजी पैक करना बड़ा चैलेंज है।

Noise Luna काफी हल्की है और 3mm पतली है। Noise Luna रिंग आपके हार्ट रेट को भी ट्रैक कर सकती है। इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन के लिए SPO2 सेंसर भी है। इसके साथ NoiseFit एप का भी सपोर्ट है। इसके साथ ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE 5) का भी सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है। न्वाइस लूना में फाइटर जेट ग्रेट के टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें डायमंड जैसी कोटिंग है जो कि इसे स्क्रैचप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है। Noise Luna में अंदर की ओर इंफ्रारेड सेंसर लगे हुए हैं जिनमें PPG सेंसर, टेंपरेचर सेंसर, 3 एक्सिस एक्सेलीरोमीटर, चार्जिंग पिन आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button