श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराकर वर्ल्ड कप में बनाई जगह

   बुलावायो
   
   श्रीलंका ने भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. बुलावायो में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए मेजबान टीम ने 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 33.1 ओवरों में हासिल कर लिया.

श्रीलंका की जीत में ओपनर बल्लेबाज पथुम निशंका का अहम रोल रहा जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. पथुम ने 102 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. अनुभवी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने 30 और कुसल मेंडिस ने 25* रन बनाए. चार विकेट लेने वाले स्पिनर महीष तीक्ष्णा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 32.2 ओवरों में 165 रनों पर ही ढेर हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं सिकंदर ने भी 31 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से स्पिनर महीष तीक्ष्णा ने सबसे ज्यादा चार और तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट हासिल किए. मथीशा पथिराना ने भी दो खिलाड़ियों को चलता किया. जिम्बाब्वे की टीम ने आखिरी छह विकेट महज 39 रनों के भीतर खोए.

ये तीन टीमें अब भी रेस में

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल दस टीमें भाग लेने वाली हैं. आठ टीमों ने तो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी. वहीं दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी, जो अभी जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है. अब एक टीम श्रीलंका ने तो वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं बाकी के एक स्पॉट के लिए तीन टीमें- जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड अब भी रेस में हैं. अगर जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हरा दिया तो वो भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, नहीं तो मामला नेट-रनरेट पर जाकर फंसेगा.

10 टीमों का वर्ल्ड कप क्वालिफायर दो स्टेज में खेला गया हैं. ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद छह टीमों ने सुपर-सिक्स के लिए क्वालिफाई किया. ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-सिक्स जगह बनाई. वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान को यह उपलब्धि हासिल हुई थी. सुपर-सिक्स को लेकर भी एक पेंच रहा था.

चूंकि जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल किया था, जिसके चलते वह चार प्वाइंट्स कैरी करके सुपर-सिक्स में पहुंचा. वहीं विंडीज पर जीत के चलते नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में पहुंचा. दूसरे ग्रुप से श्रीलंका ने चार और स्कॉटलैंड ने दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में जगह बनाई. वेस्टइंडीज की टीम ने शून्य अंक के साथ आखिरी-6 में जगह बनाई थी. सुपर-सिक्स स्टेज में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीम को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें एक टीम श्रीलंका रहने वाली है.

 सुपर-सिक्स में मौजूदा स्थिति (वर्ल्ड कप क्वालिफायर):
1. श्रीलंका (क्वालिफाई)- 4 मैच, 8 अंक,  नेट रनरेट (3.047)    
2. जिम्बाब्वे- 4 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (0.540)
3. स्कॉटलैंड- 3 मैच, 4 अंक,  नेट रनरेट (0.188)    
4. नीदरलैंड- 3 मैच, 2 अंक, नेट रनरेट (-0.560)
5. वेस्टइंडीज (बाहर)- 3 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-0.510)    
6. ओमान (बाहर)- 3 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-2.139)

बाकी मुकाबलों का शेड्यूल (वर्ल्ड कप क्वालिफायर):
3 जुलाई- नीदरलैंड बनाम ओमान, हरारे
4 जुलाई- जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड, बुलावायो
5 जुलाई- वेस्टइंडीज बनाम ओमान, हरारे
6 जुलाई- स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड, बुलावायो
07 जुलाई- श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, हरारे
09 जुलाई- फाइनल मैच, हरारे

होल्डर ने कहा, वेस्टइंडीज क्रिकेट में प्रांतीय मानसिकता बदलने की जरूरत

हराने
 वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम के भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद साथी क्रिकेटरों से अपील की कि वे खेल की बेहतरी के लिए 'प्रांतीय' मानसिकता छोड़ें और 'एक क्षेत्र' के रूप में साथ आएं।

दो बार का विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज 1975 में विश्व कप की शुरुआत के बाद से पहली बार 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा। शनिवार को यहां विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ वेस्टइंडीज प्रतियोगिता से बाहर हो गया। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ढेर हो गई जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने छह से अधिक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''यह (क्रिकेट) निजी चीज या प्रांतीय चीज नहीं है। हमें एक क्षेत्र के रूप में एकजुट होना होगा और सोचना होगा कि एक समूह के रूप में हमें कैसे आगे बढ़ना है।'' होल्डर ने शनिवार को 45 रन बनाने के अलावा एक विकेट चटकाया। टीम की संचालन संस्था क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) छह संघों का समूह है जिसमें बारबडोस, ग्याना, जमैका, लेवर्ड आइलैंड्स, त्रिनिदाद एवं टोबैगो और विंडवर्ड आइलैंड्स शामिल हैं।

ऑलराउंडर होल्डर ने कहा कि उनकी टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले की अहमियत पता थी और उनके पास अच्छा मौका था लेकिन वे अंत में जीत दर्ज नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, ''हमें पता था कि क्या दांव पर लगा है और हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका था। हमारे पास स्कॉटलैंड को हराने का मौका था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।''

होल्डर ने कहा, ''यह संभवत: टीम के साथ मेरे लिए सबसे खराब समय में से एक है। लेकिन आपको पता है कि अब भी काफी सकारात्मक पक्ष हैं। मैं निकोलस पूरन के लिए बेहद खुश हूं, पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह जिस तरह खेला। यह देखकर अच्छा लगता कि कुछ युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर मौका मिला।''

होल्डर ने कहा कि किसी भी अल्पकालिक योजना से वेस्टइंडीज क्रिकेट को मदद नहीं मिलेगी और जमीनी स्तर पर बदलाव करने होंगे। उन्होंने कहा, ''यह कोई त्वरित समाधान नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें समय बिताने की जरूरत है। जैसा कि मैंने कहा, विकास (जमीनी स्तर पर) सबसे महत्वपूर्ण चीज है, जहां हम बस चीजों को सही जगह पर रख सकते हैं और अपनी प्रतिभा का विकास कर सकते हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में हमें इसका फल मिलेगा।'' होल्डर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में 'उतार-चढ़ाव' दिखा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button