प्रदेश कांग्रेस सभी जिलों में दो दिन के भीतर कार्यकारिणी बनाने का काम पूरा कर लेगी
भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अपने सभी जिलों में दो दिन के भीतर जिलों की कार्यकारिणी बनाने का काम पूरा कर लेगी। जिला कार्यकारिणी बनाने का काम अचानक से पिछले तीन दिनों से तेजी से चल रहा है। गुरुवार तक सभी जिलों की कार्यकारिणी बना ली जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी जिलों के अध्यक्षों को यह निर्देश दिए थे कि वे इस महीने अपनी-अपनी कार्यकारिणी घोषित करने के लिए अनुशंसा कर नाम भेजें। अधिकांश जिलों ने कार्यकारिणी के लिए नाम भेज दिए हैं। इन नामों पर प्रदेश कांग्रेस मुहर लगा रही है। कुछ नेताओं के नाम यहां से कार्यकारिणी में शामिल किए जा रहे हैं, जबकि कुछ नामों पर जिले की अनुशंसा को नहीं माना जा रहा है।
एआईसीसी ने जनवरी में जिला अध्यक्षों की घोषणा की थी। हालांकि उस वक्त कुछ जिलों के अध्यक्षों का ऐलान नहीं हुआ था। जबकि कुछ जिला अध्यक्षों के नाम पर स्थानीय स्तर पर विरोध होने के चलते उन्हें होल्ड पर किया गया था। बाद में इन जिलों में दूसरे को जिला संगठन की कमान दी गई। जबकि भोपाल में नए अध्यक्ष का ऐलान हुआ। जनवरी में जिन जिलों में नए अध्यक्ष बनाए गए थे, तब से वहां पर जिला कार्यकारिणी बनाने की कवायद चल रही थी, लेकिन बन नहीं पा रही थी।