वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023

भोपाल

राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023 के अंतर्गत  दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में प्रातः 11.30 बजे से स्कूली छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सृजनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कुल 177 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ विनय सप्रे, से.नि. शिक्षक जवाहरलाल नेहरू, बाल भवन एवं संजय सोनकेशरिया द्वारा रंगीन कागज के माध्यम से विभिन्न पक्षी, तितलियों एवं फूलों की आकृतियों बनाना सिखाया गया। अरविन्द अनुपम, मूर्तिकार क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के द्वारा क्ले मॉडलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को कछुआ बनाना भी सिखाया गया।

7 अक्टूबर के कार्यक्रम

दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे स्कूल के बच्चों हेतु वन्यप्राणियों पर आधारित फेंसी ड्रेस एवं खुला वर्ग हेतु वन्यप्राणी विषय पर फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2023 का समापन वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 11.30 बजे सम्पन्न होगा। मुख्य अतिथि द्वारा राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह के अंतर्गत सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे साथ ही वन्यप्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को भी वन्यप्राणी संरक्षण पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये जायेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा सतपुड़ा टाईगर रिजर्व की कॉफी टेबल बुक एवं वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की बटरफ्लाई बुक का विमोचन भी किया जायेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button