सूरजपुर : भटगांव में अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024 शुभारम्भ, 13 जनवरी को होगा समापन
सूरजपुर.
सूरजपुर में एसईसीएल भटगांव में अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का हर्षोल्लास के बीच आज जरही स्थित मनोरंजन गृह में शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे रत्नेश श्रीवास्तव महाप्रबंधक कल्याण एसईसीएल बिलासपुर व विशिष्ट अतिथि आनंद बक्शी मुख्य प्रबन्ध (वित्त), हरीश यादव प्रबन्ध (कार्मिक/कल्याण) मुख्यालय बिलासपुर उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र द्वारा की गई।
कोयलांचल की नगरी भटगांव क्षेत्र में पहली बार कोल इंडिया स्तर से बड़ा खेल की मेजबानी करने की जिम्मेदारी भटगांव क्षेत्र को मिली है। जिसको लेकर भटगांव प्रबंधन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरी एड़ी-चोटी लगा रखी है। इस प्रतियोगिता मे कोल इंडिया के संयुक्त उपक्रम एसईसीएल,डब्लूसीएल, एनसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल, एमसीएल समेत अन्य कोल इंडिया की अनुसांगिक कंपनियों की टीमें भी हिस्सा ले रही है। आयोजन को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक व्हीसी सेठी तथा इनकी टीम ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण भटगांव मे किया है।
13 जनवरी को होगा समापन
वहीं इस प्रतियोगिता का समापन 13 जनवरी को मनोरंजन गृह टेनिस क्लब में होगा। जिसमें एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।