टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट जून में, रोहित और कोहली को करना होगा ये काम, तभी मिलेगी टेस्ट टीम में जगह!

नई दिल्ली
भारतीय खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपील के 18वें सीजन में व्यस्त हैं। टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट जून में शुरू होगा, जबकि आईपीएल मई के आखिरी सप्ताह तक चलेगा। ऐसे में 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी क्या करेंगे? ये सवाल सभी के दिमाग में होगा, लेकिन अब इसका जवाब मिल गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेलने वाले हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप चल रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए को इंग्लैंड का दौरा करना है। इसी टूर मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की संभावना है। दोनों खिलाड़ी जनवरी में रणजी ट्रॉफी भी खेले थे। दोनों ही खिलाड़ी फेल रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक था। ऐसे में इनके सिलेक्शन को लेकर उठ रहे सवालों की वजह से इन दिग्गज खिलाड़ियों को इंडिया ए के लिए मुकाबले खेलने होंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट क्रिकेट में भारत के हालिया संघर्ष के बाद बीसीसीआई ने कई नए नियम बनाए हैं। उनमें से एक यह भी है कि महत्वपूर्ण विदेशी दौरों से पहले टेस्ट खिलाड़ियों को फॉर्म में आने के लिए इंडिया ए सेटअप में खेलना होगा। इंडिया ए को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। एक मैच 30 मई से है, जबकि दूसरा मैच 6 जून से है। 25 मई को आईपीएल का फाइनल है। अगर मुंबई और आरसीबी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हो जाती हैं तो रोहित और विराट दोनों मैच भी खेल सकते हैं, लेकिन प्लेऑफ में टीमों के पहुंचने पर दोनों 6 जून से खेले जाने वाले दूसरे मैच में शिरकत कर सकते हैं।