प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तुलजा भवानी माता मंदिर परिसर में 1008 किलो वजनी प्रदेश का सबसे बड़ा दीपक प्रज्वलित किया

खंडवा
अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तुलजा भवानी माता मंदिर परिसर में 1008 किलो वजनी प्रदेश का सबसे बड़ा दीपक प्रज्वलित किया गया है। 1008 किलो वजनी दीये का निर्माण सवा लाख रुपये की लागत से किया गया है।

गुरुवार शाम पंडित अमित दाधीच सहित पांच पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच महापौर अमृता यादव ने राम ज्योत को प्रज्वलित किया। दीये में 2100 किलो तेल डाला गया है। इस ज्योत को मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी राम ज्योत माना जा रहा है। इस कलात्मक व भव्य दीपक का निर्माण करीब 15 दिनों में किया गया। इससे पांच दिनों तक पूरा क्षेत्र रोशन रहेगा।
 
उधर, खंडवा संसदीय क्षेत्र में चार स्थानों पर आकाशीय दीप महोत्सव अंतर्गत 5110 भगवा आकाशदीप व गुब्बारे छोड जाएंगे। दीपों की यह संख्या भगवान राम के 14 वर्ष अर्थात 5110 दिवस का वनवास काट कर लौटने की खुशी व दीपावली के उपलक्ष्य में तय की गई है।

सांसद मित्र मंडल के चंद्रेश पचौरी ने बताया कि 21 जनवरी की शाम तीर्थनगरी ओंकारेश्वर, अवधूत संत दादाजी धूनीवाले की धरा खंडवा, नर्मदा तट बड़वाह और ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में साधु-संत और आमजन के साथ जय श्री राम की जय घोष के बीच आकाश में दीप छोड़े जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button