मतदाता सूची में नए नाम जोडने तथा गलत नाम विलोपित करने का समय 15 दिन और बढ़ाया जाए : भाजपा

रायपुर

निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बूथ लेवल आॅफिसर द्वारा मतदाता सूची में नए नाम जोडने तथा गलत नाम को विलोपित करने के कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए नए नाम जोडने तथा गलत नाम विलोपित करने का समय 31 अगस्त के बाद 15 दिन और बढ़ाया जाए। श्री सोनी ने बताया कि भाजपा द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ का ध्यान इस विषय पर आकर्षित करके अनुरोध किया गया है। श्री सोनी ने आरोप लगाया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए आदेशों का पालन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के द्वारा नहीं कराया जा रहा है।

सांसद सोनी ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नाम जोडने के लिए तय किए गए बूथ लेवल ऑफिसर कई स्थानों पर हड़ताल पर हैं तथा कई कर्मचारी यूनियन अभी सरकार के विरुद्ध हड़ताल पर बैठे हैं । बूथ लेवल ऑफिसर  अपने बूथ पर नहीं बैठ रहे हैं, इसकी शिकायत भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ के निर्वाचन कार्यालय से की गई थी। इस पर निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी कलेक्टर को आदेश देकर बूथ ऑफिसर को निर्धारित स्थान पर जाने का निर्देश दिया गया, फिर भी बूथ लेवल ऑफिसर अभी भी क्षेत्र में भ्रमण नहीं कर रहे हैं और अपने निर्धारित स्थान पर बैठ नहीं रहे हैं। श्री सोनी ने हैरानी जताई कि चुनाव जैसी अनिवार्य सेवा के प्रति उदासीनता का परिचय दिया जाना अवांछनीय है लेकिन निर्वाचन आयोग तथा कलेक्टर द्वारा अभी तक किसी भी बूथ लेवल आफिसर पर किसी भी प्रकार की कोई दण्डात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

भाजपा सांसद श्री सोनी ने फार्म भ्रष्टाचार की बात कहते हुए बताया कि बूथ लेवल आफिसर को हर बूथ पर नाम जोडने  के लिए फॉर्म नंबर 6 तथा नाम हटाने के लिए फॉर्म नंबर 7 लेकर बैठना है और नागरिकों को यह दोनों फार्म नि:शुल्क देना है किंतु बूथ लेवल आफिसर कुछ ही स्थानों पर बैठ रहे हैं जहां पर उनके पास कोई फार्म नहीं है और वह बिना फार्म के ही नाम जोड़ अथवा विलोपित करने का कार्य कर रहे हैं! श्री सोनी ने सवाल किया कि क्या यह जिला निर्वाचन अधिकारी का फार्म भ्रष्टाचार है? निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार भाजपा अपने सभी बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने तथा गलत नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए निर्वाचन आयोग के सहयोग के लिए कार्य कर रही है। श्री सोनी ने कहा कि भाजपा के सभी पदाधिकारी 21 अगस्त से 31 अगस्त, 2023 तक नाम जुड़वाने तथा गलत नाम विलोपित कराने के लिए जनजागरण अभियान भी चलाएंगे। इस अवसर पर,पूर्व विधायक नंदे साहू,  प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी  ,विधि प्रकोष्ठ के संयोजक जेपी चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button