टोयोटा की अक्टूबर में बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई

टोयोटा की अक्टूबर में बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई

नई दिल्ली
 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई हो गई। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने डीलरों को 13,143 वाहन भेजे थे।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20,542 इकाई रही। वहीं 1,337 इकाइयों का निर्यात किया गया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष-बिक्री और रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा कि अक्टूबर की बिक्री मुख्य रूप से त्योहारी सीजन के परिणामस्वरूप अधिक रही…। उन्होंने कहा, ‘‘हर खंड में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसमें टोयोटा मौजूद है।’’

ग्रेविटा इंडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 58.84 करोड़ रुपये

नई दिल्ली
 रीसाइक्लिंग कंपनी ग्रेविटा इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 58.84 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 44.98 करोड़ रुपये रहा था।

ग्रेविटा इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 850.31 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 689.61 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च 783.31 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 639.43 करोड़ रुपये था। जयपुर स्थित ग्रेविटा दुनिया भर में 11 विनिर्माण सुविधाओं वाली एक अग्रणी रीसाइक्लिंग कंपनी है, जिसकी कुल क्षमता 2.51 लाख एमटीपीए है।

महिंद्रा की कुल बिक्री अक्टूबर में सर्वाधिक 80,679 इकाई रही

नई दिल्ली
 महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 80,679 इकाई रही। एक महीने में यह सर्वाधिक बिक्री है। एमएंडएम ने बयान में कहा कि यात्री वाहन बिक्री अक्टूबर 2022 में 61,114 इकाई रही थी।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) और वाणिज्यिक वाहनों दोनों का मासिक बिक्री प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। यूटिलिटी वाहन की आपूर्ति सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 43,708 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,226 इकाई थी। हालांकि, अक्टूबर में निर्यात 33 प्रतिशत घटकर 1,854 इकाई रह गया, जो अक्टूबर 2022 में 2,755 इकाई था।

एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों दोनों की लगातार तीसरे महीने क्रमश 43,708 और 25,715 वाहनों की सर्वाधिक बिक्री हुई। मजबूत त्योहारी मांग से नवंबर में वृद्धि गति जारी रहने की उम्मीद है। वहीं चुनिंदा आपूर्ति-संबंधी चुनौतियों पर कड़ी नजर रखेंगे।''

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button