दो माह पूर्व ग्राम घोटीयादेव में बोरिंग मशीन वालो के साथ हुई लुट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

85 हजार रुपए के साथ दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार दो आरोपी की तलाश जारी।
           
 धार

घुटियादेव में बोरिंग मशीन वालों के साथ अज्ञात आरोपीयो ने दो मोबाईल व नगदी 1,20000 रुपये लुट कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बाग पर अपराध क्र. 44/2023 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

     विवेचना के दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार, एसडीओपी  धीरज बब्बर मनावर (प्रभार कुक्षी) के मार्गदर्शन में  रणजीतसिह बघेल थाना प्रभारी बाग के नेतृत्व में टीम गठीत की जाकर अज्ञात आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतू उचित इनाम की उद्घोषणा की गई एवं आरोपियो की शीघ्र पतारसी करने के हेतु मुखबीर तत्रं को सक्रीय किया गया , पुराने संदिग्धो से पुछताछ की गयी, मुखबीर से सुचना मिली की  सुनिल पिता बारम जाति भील निवासी ग्राम हासलबड़ थाना टाण्डा बाग क्षैत्र में लुट की घटना को अजांम दिया है , सुनिल पिता बारम को गिरफ्त में लेकर पुछताछ की गई जिसने अपने अन्य साथी दीपक पिता सुमल भील निवासी ग्राम घोटियादेव, नरभु उर्फ नरबत पिता जहरसिंह भील निवासी ग्राम घोटियादेव एवं जगदीश उर्फ जगदीया पिता विजयसिंह जाति भील निवासी ग्राम बड़कच्छ के साथ मिलकर बोरिंग मशीन वाले को लुटना बताने पर आरोपी सुनिल पिता बारम भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम हासलबड़ थाना टाण्डा व आरोपी जगदीश उर्फ जगदीया भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम बड़कच्छ थाना टाण्डा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुनिल भील से लुटा गया एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल एवं 30,000/ रूपये नगदी एवं आरोपी जगदीश उर्फ जगदीया पिता विजयसिंह भील निवासी ग्राम बड़कच्छ थाना टाण्डा के कब्जे से 30,000/- रूपये नगदी जप्त किये गये एवं आरोपी दिपक पिता सुमल जाति भील निवासी ग्राम घोटियादेव एवं नरभु उर्फ नरबत पिता जहरसिंह जाति भील निवासी ग्राम घोटियादेव की तलाश करते फरार पाये गये है। फरार आरोपीयो की तलाश जारी है।  
  उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर.एस. बघेल थाना प्रभारी बाग, उप निरीक्षक गिलदारसिह बघेल, प्र.आर.930 भावसिह, आर.891 शहादर, आर.199 दुर्गेश एवं सायबर सैल धार के आर. सर्वेशसिह, आर. प्रशान्त का विशेष सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button