दिग्गज एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में निधन
मुंबई
दिग्गज एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का 8 अक्टूबर को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले 45 वर्षों से एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही थीं। भैरवी वैद्य कई फिल्मों और टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। भैरवी वैद्य का निधन गंभीर बीमारी के चलते हुआ। भैरवी वैद्य की बेटी जानकी वैद्य ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। भैरवी वैद्य ने सलमान खान के साथ 'चोरी-चोरी छुपके-छुपके' और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'ताल' में काम कर चुकी हैं।
इस वजह से भैरवी वैद्य का हुआ निधन
सुत्रों के अनुसार भैरवी पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं। 'नीमा डेन्जोंगपा' शो से भैरवी की सह-कलाकार सुरभि दास ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। भैरवी वैद्य की बेटी जानकी वैद्य ने भी मां के निधन पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मेरे प्यारी मां,मम्मी, एक खुशमिजाज, निडर, टैलेंटेड, साफ दिल की इंसान और व्यक्ति जिम्मेदार! पत्नी और माता-पिता से पहले एक शानदार एक्ट्रेस! एक महिला जिसने अपने बच्चों का अच्छे से पालन-पोषण किया। हमें अपने सपने हासिल करने में सक्षम बनाया। एक महिला जिसने जरा सा भी समझौता किए बिना अपने नियमों के आधार पर फिल्म, टीवी, ओटीटी जैसी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया!एक महिला जिसने पूरे परिवार को हंसाया! एक महिला जो अपनी आखिरी सांस तक लड़ी, आपको मेरा प्रणाम… इस जीवन में अपको अपनी मां के रूप में पाकर मैं धन्य हो गई, कहने को बहुत कुछ है, लेकिन मेरा दम घुट रहा है! लेकिन मैं केवल एक ही बात कहूंगा कि मुझे पता है कि आप मुझे ज्लदी चोड़कर चली गई… मां आपको शांति मिले… मैं वादा करती हूं कि मैं एक अच्छी बच्ची बनूंगी… आप चिंता मत करना मैं अपना ख्याल रख लूंगी।'
भैरवी वैद्य इस शो में आई थीं नजर
भैरवी वैद्य ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म 'ताल' से जानकी के शानदार किरदार से की थीं। अभिनेत्री भैरवी वैद्य ने गुजराती, हिंदी फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रही हैं, उन्हें हाल ही में टीवी शो 'नीमा डेन्जोंगपा' में देखा गया था। लोग उन्हें इस टीवी शो के अलावा 'हसरतें' और 'महीसागर' जैसे शो में पसंद किया है। अभिनेत्री विभिन्न गुजराती और हिंदी फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रही हैं।
फैंस और सेलेब्स ने भैरवी वैद्य को दी श्रद्धांजलि
भैरवी ने अपने किरदारों में ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी वो याद की जाती हैं। लेजेंडरी एक्ट्रे्स ने ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'ताल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस एक फेमस थियेटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। भैरवी को हमेशा उनकी दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाएंगा। एक्ट्रेस ने ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में मां का रोल निभाया था। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स भैरवी वैद्य को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।