विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व आर एस एस के कार्यकर्तओं ने कैंडल जला कर दी श्रद्धांजलि
पलेरा
शाम 8 बजे प्रखंड पलेरा के गोल मार्किट में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आर एस एस के कार्यकर्तओं ने उड़ीसा ट्रेन हादसे में शहीद हुए लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय ने मध्य प्रदेश सरकार से की मांग की है
जो लोग घायल है उनका आछे से आछा इलाज हो और जिनकी हादसे में जाने गई है उनके घर वालो को सहायता राशि दी जाए उड़ीसा में इतना बड़ा ट्रेन हादसा हुआ जिसमे बजरंग कार्यकर्ता राहत कार्य करते नजर आये बजरंग दल कार्यकर्तओं ने 600 यूनिट खून दान किया