Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G जल्द होंगे भारत में लॉन्च
नई दिल्ली
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में अपने दो हैंडसेट्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 11 अप्रैल को देश में Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G लॉन्च करेगी। कंपनी की Vivo T2 सीरीज फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। फ्लिपकार्ट ने इसके लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज भी बनाया है। अभी Vivo ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में कोई बड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। लेकिन टीजर के अनुसार, ड्यूल रियर कैमरा फोन में दिया जाएगा। साथ ही फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन भी दी जा सकती है।
Vivo T2x के संभावित फीचर्स:
इस फोन को पिछले साल मई महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन MediaTek Dimensity 1300 SoC चिपसेट से लैस है। इसमें 6.58 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बता दें कि Vivo T2 और Vivo T2X दोनों ही 5G फोन होंगे। इन फोन्स को 20 हजार से कम में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 8 जीबी रैम दी जा सकती है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। Vivo T2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और Vivo T2x में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC दिया जा सकता है।