मुख्यमंत्री को खिलाना चाहते थे बादाम और नमकीन, पुलिस ने किया गिरफतार
( अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम पहुंचे। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेता – कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को बादाम और नमकीन का पैकेट भेंट करना चाहते थे। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और पूर्व विधायक पारस सकलेचा के नेतृत्व में कांग्रेस के लोग जैसे ही मुख्यमंत्री से मिलने के लिए नारे लगाते हुए आगे बढ़े तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में पूर्व विधायक और रतलाम शहर के महापौर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा " हम कांग्रेसजन आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को स्मृतिपत्र , ज्ञापन देना चाहते थे। इसके साथ ही उनकी याददाश्त को बढाने के लिये बादाम तथा रतलाम की घोषणाओ की याद के लिये रतलामी सेव भी देना चाहते थे। प्रशासन ने हमें मुख्यमंत्री तक पहुंचने नहीं दिया गया । पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।"
उल्लेखनीय है कि जब कांग्रेस कार्यकर्ता महाराणा प्रताप ब्रिज से नारे लगाते हुए राम मंदिर चौराहे के पास पहुंचे तो सबको गिरफ्तार करके पुलिस ने रतलाम शहर से दूर सैलाना भेज दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज रतलाम में आमसभा के दौरान लाड़ली बहना योजना सहित राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील पात्र हितग्राहियों से की। श्री चौहान के इस अवसर पर अनेक विकास कार्यों की शुरुवात की । उन्होंने कहा कि रतलाम में गोल्ड पार्क बनेगा। नर्मदा जल भी लाया जाएगा ।
कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने पहले जो घोषणाएं रतलाम में की वो तो अब तक पूरी नहीं हो पाई । आज जो घोषणाएं की गई वे कब तक पूरी होगी ?