कब, कहां और कैसे देखें इंडिया वर्सेस पाकिस्तान लाइव मैच, यहां जानें सभी डिटेल

नई दिल्ली

 इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर-4 का तीसरा मुकाबला आज यानी 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। पिछले 10 दिनों में यह तीसरी बार है जब भारत और पाकिस्तान की टीमों का एक दूसरे से सामना होगा। ग्रुप स्टेज में जब इन दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों की भिड़ंत हुई थी तो बारिश ने पानी फेर दिया था। भारत ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों के दम पर 266 रन बोर्ड पर लगाए थे, मगर भारी बारिश के चलते दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई थी। आज भी कोलंबो का मौसम नासाज रहने वाला है, मगर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले के लिए अच्छी बात यह है कि इस मैच के लिए स्पेशल रिजर्व डे रखा गया है। अगर आज यह मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाता है तो कल यानी 11 सितंबर को इस मैच को पूरा किया जाएगा। बता दें, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। वहीं रोहित शर्मा को केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद माथापच्ची करनी होगी। आइए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

डिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर-4 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और बाबर आजम, मैदान पर आधे घंटे पहले ढाई बजे उतरेंगे।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर-4 का तीसरा मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर-4 का तीसरा मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर-4 के तीसरा मैच का आप ऑनलाइन आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। वहीं IND vs PAK मैच से जुड़ी रोचक खबरों को आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर भी पढ़ सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड इस प्रकार हैं-
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसीद कृष्णा

पाकिस्तान स्क्वॉड: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर , अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर

पाकिस्तान प्लेइंग XI वर्सेस इंडिया- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button